आज हम आपको Gmail Account Logout Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर किसी भी डिवाइस में आपका जीमेल अकाउंट लॉग इन किया हुआ है और आप उस अकाउंट को लॉगआउट करने की सोच रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Gmail Account Logout Kaise Kare

जीमेल अकाउंट की सुरक्षा और गोपनीयता को बनाये रखने के लिए अनजान डिवाइस से अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करना जरूरी है, जब आप दूसरी डिवाइस से अपनी जीमेल आईडी को लॉगआउट करते है तो इससे कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके जीमेल अकाउंट का उपयोग नहीं कर पायेगा एवं इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़े – मोबाइल और कंप्यूटर से ईमेल कैसे किया जाता है? पूरी प्रक्रिया

Gmail Account Logout Kaise Kare

जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने जीमेल अकाउंट को मात्र एक क्लिक में किसी भी डिवाइस से लॉगआउट कर सकते है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो जीमेल आईड को लॉगआउट करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में जीमेल एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

gmail logo par click kare

चरण 2. अब आपके सामने एक पॉपअप खुल जायेगा, इसमें आपको Manage account or this device के ऊपर क्लिक करना है.

Manage account in this device par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको Passwords & Accounts का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको वो जीमेल अकाउंट सेलेक्ट करना है जिसे आप लॉगआउट करना चाहते है.

gmail account select kare

चरण 4. अब आपको जीमेल अकाउंट लॉगआउट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Remove Account के ऊपर क्लिक करना है.

remove account par click kare

चरण 5. इसके बाद आपको Remove Account? का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको दुबारा Remove Account  के ऊपर क्लिक करना है.

popup me remove account par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके मोबाइल से जीमेल अकाउंट सफलतापूर्वक लॉगआउट हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से जीमेल आईडी को लॉगआउट कर सकते है.

कंप्यूटर में जीमेल आईडी लॉगआउट कैसे करें

अगर आपने किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन किया हुआ है और आप कंप्यूटर में जीमेल आईडी को लॉगआउट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करने होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें जीमेल की वेबसाइट पर विजिट करना है, अब आपको अपने जीमेल अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

pc me gmail logo par click kare

चरण 2. जब आप Logo के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Sign out के ऊपर क्लिक करना है.

Sign out par click kare

जैसे ही आप Sign out के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके कंप्यूटर से वो जीमेल अकाउंट सफलतापूर्वक लॉगआउट हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप अपने कंप्यूटर में जीमेल आईडी को बहुत ही आसानी से लॉगआउट कर पाएंगे.

जीमेल आईडी लॉगआउट करने के फायदे

अगर आप अनजान डिवाइस से अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करते है तो इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बढती है एवं अकाउंट को लॉगआउट करने के बाद कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी जीमेल आईडी का उपयोग नहीं कर पायेगा एवं ना ही वो आपके मेल देख पायेगा.

अगर आप अपनी जीमेल आईडी को सुरक्षित रखना चाहते है एवं अपने अकाउंट की गोपनीयता को बढ़ाना चाहते है तो अनजान डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट करना बहुत ही जरूरी है, एक बार जीमेल आईडी को लॉगआउट करने के बाद आप किसी भी वक्त अपने जीमेल अकाउंट को दुबारा लॉग इन करके इस्तमाल कर सकते है.

Gmail Account Logout करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

जीमेल अकाउंट लॉगआउट करने का सबसे आसान तरीका यही है की आप अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर Remove Account विकल्प का उपयोग करें.

Gmail Account लॉगआउट करने पर मेरा डेटा डिलीट होगा?

नहीं, Gmail Account लॉगआउट करने से आपका डेटा डिलीट नहीं होता, आपका डेटा Google सर्वर पर सुरक्षित रहता है.

कंप्यूटर में Gmail से लॉगआउट कैसे करें?

कंप्यूटर का ब्राउज़र खोले एवं जीमेल की वेबसाइट पर जाये, इसके बाद अपने जीमेल अकाउंट के Logo पर क्लिक करें एवं Sign out विकल्प को चुने.

क्या सभी डिवाइस से एक साथ Gmail अकाउंट लॉगआउट कर सकते हैं?

हाँ, Gmail सेटिंग्स में Sign out of all devices विकल्प का उपयोग करके आप सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट कर सकते हैं.

मोबाइल में Gmail लॉगआउट के लिए Remove Account सुरक्षित है?

हाँ, Remove Account करने से केवल उस डिवाइस से आपका अकाउंट हटता है, Google अकाउंट सुरक्षित रहता है.

क्या एक Gmail अकाउंट कई डिवाइस पर लॉगइन हो सकता है?

हां, एक जीमेल अकाउंट कई अलग अलग डिवाइस में लॉग इन हो सकता है.

लॉगआउट करने के बाद Gmail पर दोबारा कैसे लॉगिन करें?

जीमेल की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन पर क्लिक करें, इसके बाद अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉग इन करें.

यह भी पढ़े – Gmail Ka Password Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Gmail Account Logout Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको जीमेल आईडी लॉगआउट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखमोबाइल और कंप्यूटर से ईमेल कैसे किया जाता है? पूरी प्रक्रिया
अगला लेखGmail Address Kaise Pata Kare? मात्र 2 मिनट में
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें