आज हम आपको Google Chrome क्या है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो अक्सर आपने इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल क्रोम का उपयोग जरुर किया होगा, यह गूगल कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक निशुल्क वेब ब्राउज़र है.
गूगल के द्वारा कई अलग अलग तरह के टूल्स लांच किये गये है, गूगल क्रोम भी उन्ही में से एक है, यह वेब ब्राउज़र एंड्राइड और पीसी दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है, इस ब्राउज़र का उपयोग करके आप इंटरनेट पर अपनी पसंदीदा जानकारी को सर्च कर सकते है.
यह भी पढ़े – Google Par Search Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Google Chrome क्या है
गूगल क्रोम एक विश्वप्रसिद्ध एवं बहुत ही तेज वेब ब्राउज़र है जिसे सितंबर 2008 में पब्लिक के लिए लांच किया गया था, शुरुआत में इसे केवल Windows के लिए लांच किया गया था लेकिन इसके बाद क्रोम ब्राउज़र को बढती लोकप्रियता को देखते हुए इस ब्राउज़र को iOS, Linux, macOS और Android वर्शन के लिए भी लांच किया गया.
यह ब्राउज़र अब तक का सबसे सुरक्षित ब्राउज़र माना जाता है एवं इस ब्राउज़र में आप बहुत ही फ़ास्ट सर्फिंग का लाभ ले सकते है, यह एक निशुल्क ब्राउज़र है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर या गूगल क्रोम की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
गूगल क्रोम के फीचर
अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते है तो इसमें आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिल सकते है, हम आपको इस ब्राउज़र के कुछ सबसे खास फीचर बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
तेज ब्राउज़िंग
गूगल क्रोम की सबसे खास बात यह है की गूगल क्रोम V8 जावास्क्रिप्ट इंजन के साथ दुसरे ब्राउज़र की तुलना में बहुत ही तेज ब्राउज़िंग का लाभ प्रदान करता है, इसमें आप दुसरे ब्राउज़र की तुलना में 25% तक तेज पेज लोड टाइम का अनुभव प्राप्त कर सकते है.
यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस
किसी भी वेब ब्राउज़र का इंटरफ़ेस बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, गूगल क्रोम का लेआउट बहुत ही साफ़ और सुविधाजनक है इसलिए कोई भी यूजर इस ब्राउज़र का बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकता है, इसमें आपको यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस देखने के लिए मिलता है.
एक्सटेंशन और कस्टमाइजेशन
गूगल क्रोम में आपको एक्सटेंशन और कस्टमाइजेशन का फीचर भी दिया जाता है, इसकी मदद से आप अपने क्रोम ब्राउज़र को अपनी इचानुसार कस्टमाइज कर सकते है एवं अगर आप एक विंडो यूजर है तो आप अपने क्रोम ब्राउज़र में विभिन्न प्रकार के एक्सटेंशन भी इनस्टॉल कर सकते है.
गूगल क्रोम की एक्सटेंशन लाइब्रेरी में 2 लाख से भी ज्यादा एक्सटेंशन उपलब्ध है जिन्हें आप गूगल क्रोम पर फ्री में इनस्टॉल कर सकते है एवं इन एक्सटेंशन का आप अपने क्रोम ब्राउज़र में उपयोग कर सकते है. हालाँकि एंड्राइड वर्शन में आप एक्सटेंशन इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे.
बेहतर प्राइवेसी और सुरक्षा
गूगल क्रोम सुरक्षा के मामले में सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र है, गूगल क्रोम अपने यूजर की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है, इसलिए इस ब्राउज़र में आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, इसके साथ ही गूगल क्रोम में आप बिना इतिहास को सेव किये भी ब्राउज़िंग कर सकते है.
अगर आप किसी हानिकारक वेबसाइट पर विजिट करते है गूगल क्रोम आपको पहले ही चेतावनी प्रदान कर देता है, इसके साथ ही असुरक्षित फाइल डाउनलोड करने पर भी गूगल क्रोम आपको चेतावनी प्रदान करता है, इस प्रकार से यह आपकी सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखता है.
डेस्कटॉप मोड़
अगर आप एक एंड्राइड यूजर है और आप अपने एंड्राइड मोबाइल में डेस्कटॉप मोड़ में ब्राउज़िंग करना चाहते है तो ऐसे में गूगल क्रोम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें आपको डेस्कटॉप मोड़ इनेबल करने का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने क्रोम ब्राउज़र में डेस्कटॉप मोड़ को इस्तमाल कर सकते है.
Incognito Mode
अगर आप प्राइवेट ब्राउज़िंग करना चाहते है तो गूगल क्रोम में आपको Incognito Mode का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते है, इसमें ब्राउज़िंग करने पर आपकी search history और cookies आदि को स्टोर नहीं किया जाता, इसलिए इस फीचर को प्राइवेसी के लिए बेहतर माना जाता है.
Offline Page Saving
गूगल क्रोम में आपको Offline Page Saving का फीचर भी दिया जाता है, इसकी मदद से आप किसी भी पेज को गूगल क्रोम में ऑफलाइन देख स्स्कते है, इसके लिए पहले आपको किसी भी पेज पर जाकर उसे गूगल क्रोम में सेव करना होता है, इसके बाद आप जब भी चाहो तब बिना किसी इन्टरनेट के उस पेज को ऑफलाइन तरीके से देख पाएंगे.
Offline Game
गूगल क्रोम अपने यूजर को गेम खेलने का फीचर भी प्रदान करता है, अगर आपका डिवाइस इन्टरनेट से कनेक्ट नही है तो इस स्थिति में आप गूगल क्रोम को खोलकर ऑफलाइन Dinosaur वाला गेम खेल सकते है, इस गेम को खोलने के लिए गूगल क्रोम खोलना है एवं इसके बाद आपको अपना पेज रिफ्रेश करना है, जैसे ही आप पेज को रिफ्रेश करेगे तो इसके बाद यह गेम आपके फोन या पीसी में प्ले हो जायेगा.
Stop Location Tracking
अक्सर सभी ब्राउज़र अपने यूजर की लोकेशन को ट्रैक करते है, अगर आप चाहते है की गूगल क्रोम आपकी लोकेशन को ट्रैक न करें तो ऐसे में आप अपने क्रोम ब्राउज़र में Location Tracking वाले फीचर को डिसएबल भी कर सकते है, इससे गूगल क्रोम आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पायेगा.
Recent tabs
गूगल क्रोम अपने यूजर को Recent tabs देखने का फीचर प्रदान करता है, अगर आप अपने ब्राउज़र के सभी एक्टिव टैब देखना चाहते है तो ऐसे में आप गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर Recent tabs के ऊपर क्लिक कर सकते है, इसमें आपको साभी Recent tabs की जानकारी देखने के लिए मिल जाती है.
Add to Home Screen
यह भी गूगल क्रोम के द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक बेहतरीन फीचर है, इसकी मदद से आप किसी भी वेब पेज को अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर लगा सकते है, इसके लिए आपको कोई भी वेब पेज खोलकर क्रोम की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Add to Home Screen के ऊपर क्लिक करना है.
Safe Browsing
यूजर को गोपनीयता को बढ़ने के लिए एवं डेटा की सुरक्षा के लिए क्रोम ब्राउज़र आपको Safe Browsing का फीचर भी प्रदान करता है, इसकी मदद से आप अपने क्रोम ब्राउज़र में Standard Protection और Enhanced Protection को इनेबल कर सकते है एवं अपने ब्राउज़र की सुरक्षा को बढ़ा सकते है.
Secure DNS
क्रोम ब्राउज़र में आपको Secure DNS सेट करने का फीचर भी दिया जाता है, इसकी मदद से आप अपनी गोपनिया और अपने डेटा की सुरक्षा को बढ़ा सकते है, इसके लिए आप क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर Secure DNS सेटअप करना होता है, आप इसे आटोमेटिक पर सेट कर सकते है या आप इसे मैन्युअल भी सेट कर सकते है.
इस प्रकार से गूगल क्रोम में आपको कई तरह के अलग अलग फीचर दिए जाते है जिसकी मदद से आप अपने ब्राउज़र की सुरक्षा को बढ़ा सकते है एवं गूगल क्रोम का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते है, इसमें दिए जाने वाले सभी फीचर आप निशुल्क इस्तमाल कर सकते है.
Google Chrome क्या है?
Google Chrome एक निशुल्क वेब ब्राउज़र है, जिसे Google ने विकसित किया है, जो तेज़ और सुरक्षित ब्राउज़िंग का अनुभव प्रदान करता है,
Google Chrome कैसे डाउनलोड करें?
आप Google Play Store या Chrome की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गूगल क्रोम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है.
क्या Google Chrome सुरक्षित है?
हाँ, Google Chrome में उच्च सुरक्षा मानक होते हैं, जैसे कि Safe Browsing और हानिकारक वेबसाइट के लिए चेतावनी आदि.
Google Chrome में Incognito Mode क्या है?
Incognito Mode एक प्राइवेट ब्राउज़िंग विकल्प है, जिसमें आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री और डेटा सेव नहीं होता.
क्या मैं Google Chrome में एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकता हूँ?
हाँ, Windows और macOS पर, आप Chrome Web Store से विभिन्न एक्सटेंशनों को इंस्टॉल कर सकते हैं, एंड्रॉइड पर यह विकल्प उपलब्ध नहीं है.
Google Chrome में डेस्कटॉप मोड कैसे इनेबल करें?
डेस्कटॉप मोड इनेबल करने के लिए ब्राउज़र की सेटिंग्स में जाएं और डेस्कटॉप साइट विकल्प को सक्रिय करे.।
क्या Google Chrome में ऑफलाइन पेज सेव करना संभव है?
हाँ, आप किसी भी वेब पेज को ऑफलाइन देखने के लिए उसे गूगल क्रोम में सेव कर सकते हैं।
क्या Google Chrome में गेम खेलने का कोई विकल्प है?
हाँ, यदि आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हैं, तो आप गूगल क्रोम में Dino गेम खेल सकते हैं.
Google Chrome की सुरक्षा कैसे बढ़ाएँ?
आप Safe Browsing और Secure DNS सेटिंग्स को अपने ब्राउज़र में इनेबल करके गूगल क्रोम की सुरक्षा बढ़ा सकते है.
यह भी पढ़े – Google Par Photo Kaise Dale? जानिए सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको Google Chrome क्या है एवं इसके फीचर कौन कौनसे है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप गूगल क्रोम से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.