आज हम आपको Instagram Reels Kab Upload Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम क्रिएटर है और आप इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, क्युकी इसमें हम आपको रील्स अपलोड करने का सही समय बतायेंगे.
अक्सर सभी क्रिएटर चाहते है की उनकी रील्स पर ज्यादा से ज्यादा व्यू प्राप्त हो, लेकिन इसके लिए आपको सही समय पर रील्स अपलोड करनी बेहद ही आवश्यक है, अगर आप सही समय पर रील्स अपलोड करेंगे तो इससे आपकी रील्स पर ज्यादा व्यू प्राप्त होगे एवं आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़े – Instagram Par Location Kaise Dekhe? जानिए मात्र 2 मिनट में
Instagram Reels Kab Upload Kare
अगर आप रील्स पर ज्यादा व्यू प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपको उसी वक्त रील्स बनाकर अपलोड करनी चाहिए जिस वक्त आपके सबसे ज्यादा Followers एक्टिव होते है, अगर आप यह पता करना चाहते है की आपके Followers सबसे ज्यादा किस वक्त एक्टिव होते है तो इसके लिए आप निम्न तरीके को फॉलो करे.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद सबसे निचे आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Edit Profile के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको प्रोफाइल एडिट करने का पेज दिखाई देगा, यहाँ पर सबसे निचे आपको Switch to professional account का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपको Get professional tools का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको What best describes you? का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपने अकाउंट की केटेगरी का चुनाव कर लेना है एवं इसके बाद आपको Done के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Are you a creator? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको 2 विकल्प मिलेगे Creator और दूसरा Business का, इसमें से आपको किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. अब आपको Review your account info का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपने बिज़नेस का ईमेल पता, फोन नंबर, पता आदि दर्ज करके Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 8. अब आपको Set Up Your Professional Account का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको 7 अलग अलग स्टेप दिए जायेगे, इन्हें आप अपने अकाउंट के अनुसार सेटअप कर ले.
चरण 9. अब आपको इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पेज पर आ जाना है, यहाँ पर आपको Professional dashboard का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 10. अब आपको अपने अकाउंट से जुडी कई तरह की जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Insights के सेक्शन में Total followers का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 12. अब आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आ जाना है, यहाँ आपको Most active times का विकल्प मिलेगा इसमें आप यह पता कर सकते है की आपके Followers सबसे ज्यादा किस वक्त एक्टिव होते है.
इस प्रकार से आप अपने अकाउंट के Active followers की जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं जिस वक्त आपके Followers सबसे ज्यादा एक्टिव होते है उस वक्त आपको रील्स अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए. इससे आपको बहुत ही अच्छे व्यू प्राप्त हो सकते है.
नए अकाउंट पर कब रील्स डाले
अगर आपकी प्रोफाइल पर ज्यादा Followers नहीं है तो ऐसे में आपको दिन के अनुसार सही समय का चुनाव करना होगा, ताकि आपकी रील्स ज्यादा यूजर को दिखाई दे एवं आपको अपनी रील्स पर अच्छा परिणाम देखने के लिए मिल सके, इसके लिए आप निम्न समय पर रील्स पब्लिश कर सकते है.
सुबह के वक्त
अगर आप धार्मिक या मोटिवेशन से जुडी रील्स बनाते है तो ऐसे में आप सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे के बिच अपनी रील्स पब्लिश कर सकते है, अक्सर कई लोगो को सुबह उठकर सोशल मीडिया अकाउंट देखने की आदत होती है, ऐसे में अगर आप सुबह के वक्त रील्स पब्लिश करते है तो ज्यादा से ज्यादा यूजर उस रील्स को देख सकते है.
अक्सर ज्यादातर लोग सुबह 9 बजे के बाद अपने काम पर चले जाते है जहां पर वो सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर पाते, इसलिए सुबह के वक्त आपको 9 बजे से पहले रील्स अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए, इससे आपको काफी अच्छे व्यू प्राप्त हो सकते है.
दोपहार के वक्त
इंस्टाग्राम पर रील्स डालने के लिए दोपहर का वक्त भी शानदार होता है, अगर आप फ़ूड ब्लॉग्गिंग करते है या आप भोजन से जुड़े रील्स बनाते है तो इस प्रकार के रील्स आप दोपहर को 12 बजे से लेकर 2 के बिच अपलोड कर सकते है, क्युकी अक्सर 12 बजे से 2 बजे के बिच ज्यादातर लोग दोपहर का भोजन करते वक्त सोशल मीडिया का उपयोग करते है.
ऐसे में अगर आप दोपहर के वक्त भोजन से जुड़े रील्स बनाकर अपलोड करते है तो यूजर आपके रील्स को देखने में ज्यादा रूचि दिखा सकते है एवं इस वक्त रील्स अपलोड करने पर आपको अपनी रील्स में ज्यादा व्यू देखने के लिए मिल सकते है, इसलिए आपको दोपहर में 12 से 2 बजे के बिच रील्स पब्लिश करने का प्रयास करना चाहिए.
शाम के वक्त
अगर आप शाम को रील्स अपलोड करना चाहते है तो ऐसे में आप 6 बजे से लेकर 8 बजे तक रील्स अपलोड कर सकते है, क्युकी अक्सर जब लोग दूकान या ऑफिस से घर आते है तो उस वक्त मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते है, ऐसे में अगर आप शाम के वक्त रील्स अपलोड करते है तो इससे आपकी रील्स को ज्यादा लोग देख सकते है.
शाम के वक्त अक्सर 6 बजे के बाद सभी लोग घर आ जाते है, इसलिए अगर आप 6 बजे या इसके बाद कोई भी रील्स डालते है तो वो रील्स ज्यादा लोगो के फोन में दिखाई देगी, ऐसे में अगर यूजर आपकी रील्स को देखने में रूचि दिखाते है तो आपकी रील्स पर कम समय में तेजी से व्यू बढ़ने लग जायेंगे.
रात के वक्त
आप रात के वक्त भी रील्स पब्लिश कर सकते है, क्युकी अधिकांश लोगो को रात में आराम करते वक्त रील्स देखना पसंद होता है, ऐसे में अगर आप रात के 10 बजे से लेकर 12 बजे के बिच रील्स पोस्ट करते है तो उस रील्स को ज्यादा यूजर देख सकते है एवं आपको अपनी रील्स में कम समय में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.
रील्स अपलोड करने के लिए रात का वक्त सबसे बेहतरीन वक्त साबित हो सकता है, क्युकी अक्सर रात के वक्त ज्यादातर लोग फ्री होते है एवं ऐसे में वो मनोरंजन के लिए इंस्टाग्राम आदि का इस्तमाल करते है, अगर आप इस वक्त रील्स पब्लिश करेंगे तो आपको बहुत ही अच्छा परिणाम देखने के लिए मिल सकता है.
वीकेंड में
वीकेंड में आप किसी भी वक्त रील्स को पब्लिश कर सकते है, क्युकी वीकेंड में लगभग सभी लोग फ्री होते है, ऐसे में आप किसी भी वक्त रील्स अपलोड करते है तो उसमे आपको काफी अच्छे व्यू देखने के लिए मिल सकते है, हालांकि अगर आप ऊपर बताये गये समय पर रील्स अपलोड करते है तो वीकेंड में भी आपको ज्यादा फायदा देखने के लिए मिल सकता है.
रील्स को अपलोड करते वक्त आपको यह पता होना चाहिए की आपके यूजर किस प्रकार के है, अगर आप यूजर को समझ लेते है तो इससे आपको एक अंदाजा लग जाता है की आपके यूजर सबसे ज्यादा किस समय एक्टिव होते है, ऐसे में आप उस समय पर रील्स अपलोड करके उस रील्स पर ज्यादा से ज्यादा व्यू प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़े – Top 100+ Cute & Flirty Instagram Comment on Girl Pic
इस लेख में हमने आपको Instagram Reels Kab Upload Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप रील्स अपलोड करने से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.