आज हम आपको Mobile Update Kaise Karen इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है और आप अपने फोन को अपडेट करने की सोच रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपोयगी साबित होगी, इसमें हम आपको मोबाइल अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Mobile Update Kaise Karen

किसी भी फोन की सिक्यूरिटी और परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए अक्सर मोबाइल कंपनी की तरफ से नए नए अपडेट लांच किये जाते है जिन्हें आपको अपने फोन में इनस्टॉल करना होता है, लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हम अपने फोन को किस प्रकार से अपडेट कर सकते है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Backup Kaise Le? जानिए पूरी प्रक्रिया

Mobile Update Kaise Karen

एंड्राइड मोबाइल को अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने फोन को अपडेट कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. साबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको System का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

system par click kare

चरण 2. जब आप सिस्टम पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने System update का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

System update par click kare

चरण 3. अब आपको ऑनलाइन अपडेट और लोकल अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप ऑनलाइन अपडेट के ऊपर क्लिक करे.

online update par click kare

चरण 4. अब आपके सामने के पॉपअप खुल जायेगा, इसमें आपको Using data now में Continue के ऊपर क्लिक करना है.

Using data now ko continue kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा एवं ध्यान रखे की आपके फोन को अपडेट होने में कुछ मिनट का समय लग सकता है इसलिए जब तक आपका फोन पूरी तरह से अपडेट नहीं हो जाता तब तक आपको इंतज़ार करना होगा.

फोन अपडेट करते वक्त सावधानी

अगर आप अपने फोन को अपडेट करने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको कुछ खास बाते ध्यान में रखनी चाहिए ताकि फोन अपडेट करते वक्त आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आप निम्न बाते ध्यन में रहे.

  • फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर ले.
  • फोन को इन्टरनेट से कनेक्ट करें.
  • अपडेट डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त इन्टरनेट रखे.
  • फोन अपडेट करने से पहले बैकअप डाउनलोड करे.

इन सभी बातो को ध्यान में रखकर आप फोन को अपडेट करेंगे तो इससे आपको फोन अपडेट करने में काफी ज्यादा आसानी होगी एवं आप सही प्रकार से फोन को अपडेट कर पाएंगे.

फोन अपडेट करने के फायदे

आप अपने फोन को नियमित रूप से अपडेट करते है तो इससे कई प्रकार के अलग अलग फायदे हो सकते है जो की निम्न प्रकार से है.

  • इससे आपको अपने फोन में नए नए फीचर देखने के लिए मिल सकते है.
  • फोन को अपडेट करने के बाद आपके फोन की परफॉरमेंस (स्पीड) बढ़ सकती है.
  • फोन अपडेट करने से आप Malware और vulnerabilities से बच सकते है.
  • अगर आपके फोन में पहले से कोई bug है तो वो अपडेट के साथ फिक्स हो जायेगा.
  • इससे आपके फोन की एप्लीकेशन और सर्विस के साथ compatibility बढती है.

इस प्रकार से फोन अपडेट करने पर कई तरह के बेहतरीन फायदे हो सकते है, अगर आप फ़ोन की सिक्यूरिटी और परफॉरमेंस बढ़ाना चाहते है तो आपको नियमित रूप से फोन अपडेट करना चाहिए.

मोबाइल अपडेट क्या है?

मोबाइल अपडेट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा फ़ोन में नए सॉफ्टवेर और फीचर इनस्टॉल किये जाते है एवं इससे फोन की सुरक्षा और परफॉरमेंस में सुधार होता है.

मैं अपने Android फोन को कैसे अपडेट कर सकता हूँ?

फ़ोन अपडेट करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर System विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद System update पर जाएं और ऑनलाइन अपडेट का चयन करें.

फोन अपडेट करने के क्या फायदे हैं?

फोन अपडेट करने से आपके फोन का परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ बढ़ सकती है एवं आपके फोन के bug फिक्स हो सकते है.

क्या फोन अपडेट करते समय इंटरनेट की आवश्यकता होती है?

हाँ, फोन को अपडेट करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी.

फोन अपडेट में कितना समय लगता है?

फ़ोन अपडेट होने में कितना समय लगेगा यह इंटरनेट की स्पीड और अपडेट की साइज़ के ऊपर निर्भर करता है.

क्या मैं अपने फोन को मैन्युअल रूप से अपडेट कर सकता हूँ?

हाँ, आप सेटिंग में जाकर मेनुअल तरीके से अपने फोन को अपडेट कर सकते है.

अगर अपडेट के बाद फोन में समस्या आती है, तो क्या करूँ?

फोन अपडेट करने के बाद आपको कोई भी समस्या आती है तो आप फोन को रीस्टार्ट कर सकते है एवं इसके बाद भी समस्या बनी रहती है तो ऐसे में आप अपने फोन को फोर्मेट कर सकते है.

फोन अपडेट करने से पहले मुझे क्या करना चाहिए?

फोन को अपडेट करने से पहले आपको फोन पूरा चार्ज कर लेना चाहिए एवं अपने फोन को वाई फाई से कनेक्ट कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़े – WhatsApp Backup Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको Mobile Update Kaise Karen इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फोन अपडेट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें