आज हम आपको Phone Hack Check Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन की सुरक्षा को जाँच सकते है एवं आपके फोन में किसी भी प्रकार का मैलवेयर है तो उसे डिलीट कर सकते है.

Phone Hack Check Kaise Kare

अक्सर सभी लोग अपनी डिवाइस को सुरक्षित रखना चाहते है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की उनका फोन हैक हो चूका है या नही, अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल की सुरक्षा को जांचना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

यह भी पढ़े – किसी भी फोटो को एचडी में कैसे बदले? जानिए पूरी प्रक्रिया

Phone Hack Check Kaise Kare

हाल में लांच होने वाले सभी फोन में सुरक्षा को जांचने के लिए कंपनी की तरफ से एक एप्लीकेशन दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने फोन की सुरक्षा को जांच सकते है एवं अपने फोन के परफॉरमेंस को भी बेहतर बना सकते है, अगर आप फोन हैक है या नही यह जानना चाहते  है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में iManager एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको Permission Request का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको Agree के ऊपर क्लिक करना है.

imanager scan ko agree kare

चरण 2. अब आपको Cloud-based virus scan का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Agree के ऊपर क्लिक करना है.

Cloud-based virus scan me agree karen

चरण 3. इसके बाद आपको iManager का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको Security Scan के ऊपर क्लिक करना है.

Security Scan par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Permission request का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आप Agree के ऊपर क्लिक करें.

imanager me permission request allow kare

चरण 5. अब यह एप्लीकेशन आपके फोन को स्कैन करना शुरू कर देगा, इसमें थोडा समय लग सकता है इसलिए जब तक स्कैनिंग पूरी नहीं हो जाती तब तक आपको इंतज़ार करना होगा, जब आपका फोन पूरी तरह से स्कैन हो जायेगा तो इसके बाद आपको अपने फोन का सिक्यूरिटी स्टेटस दिखाई देगा.

check status

इस प्रकार से आप अपने फोन में iManager एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने फोन की सुरक्षा को बहुत ही आसानी से जांच सकते हो, अगर आपके फोन में सुरक्षा से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो वो आपको यहाँ पर देखने के लिए मिल जाएगी.

प्ले स्टोर से सुरक्षा जांचना

आप अपने फोन की सुरक्षा को जांचने के लिए गूगल प्ले स्टोर का भी उपयोग कर सकते है, इसमें आपको मैलवेयर वाले एप्लीकेशन जांचने और उन्हें हटाने का फीचर दिया जाता है, अगर आप प्ले स्टोर का उपयोग करके अपने फोन की सुरक्षा को जांचना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है, इसके बाद आपको जीमेल अकाउंट का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

play store me profile photo par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Play Protect के ऊपर क्लिक करना है.

play protect ke upar click kare

चरण 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Scan का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

play protect me scan par click kare

जैसे ही आप स्कैन के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद गूगल प्ले स्टोर आपके फोन को स्कैन करना शुरू कर देगा एवं जब स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इसके बाद आपको अपने फोन का सिक्यूरिटी स्टेटस यहाँ पर दिखाई देने लगेगा.

गूगल अकाउंट से सुरक्षा जांचना

अगर आपके फोन में गूगल अकाउंट लॉग इन है तो ऐसे में आप गूगल अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने फोन की सुरक्षा को जांच सकते है, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको Google के ऊपर क्लिक करना है.

phone setting me google par click kare

चरण 2. अब आपको Manage your google account का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

manage your google account par click kare

चरण 3. अब आपको गूगल अकाउंट से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Security Checkup वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

security checkup par click kare

जैसे ही आप Security Checkup के ऊपर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको अपनी डिवाइस से जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी एवं यहाँ पर आप बहुत ही आसानी से यह चेक कर पाएंगे की आपका फोन हैक हुआ है या नही.

नोट – अपने फोन की सुरक्षा जांचने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से किसी एंटीवायरस एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते है, यह एप्लीकेशन आपके फोन में सभी फाइल को चेक करते है एवं इसके बाद आपको अपने फोन की सुरक्षा स्थिति बताते है, इसके साथ ही यह एप्लीकेशन आपके फोन से असुरक्षित फाइल को डिलीट करने की सुविधा भी देते है.

फोन हैक होने से कैसे बचाए

अगर आप अपने फोन को हैक होने से बचाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ खास बाते ध्यान में रखनी होगी जो की निम्न प्रकार से है.

  • फोन में किसी भी अविश्वसनीय लिंक के ऊपर क्लिक न करें.
  • किसी भी असुरक्षित फाइल को फोन में डाउनलोड न करें.
  • किसी भी असुरक्षित गेम या एप्लीकेशन को इनस्टॉल न करें.
  • नियमित रूप से अपने फोन की सुरक्षा जांचते रहे.
  • हमेशा अपने फोन और एप्लीकेशन को अपडेट करें
  • फ़ोन में एक मजबूत पासवर्ड लगाकर रखे.
  • फोन में एक विश्वसनीय एंटीवायरस इनस्टॉल करें.

अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते है तो इस स्थिति में आप अपने फोन को किसी भी प्रकार के मैलवेयर से सुरक्षित रख सकते है एवं अपने फ़ोन को हैक होने से बचा सकते है.

फोन हैक होने के संकेत क्या हैं

फोन में अनजाने एप्लिकेशन इनस्टॉल होना, धीमी परफॉरमेंस, और बैटरी का तेजी से खत्म होना हैकिंग के संकेत हो सकते हैं.

मैं अपने फोन की सुरक्षा कैसे जांच सकता हूँ?

आप iManager एप्लीकेशन, गूगल प्ले स्टोर के Play Protect या अपने गूगल अकाउंट के Security Checkup से अपनी डिवाइस की सुरक्षा जांच सकते हैं.

क्या मुझे एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करना चाहिए?

हाँ. एंटीवायरस आपके फोन को मैलवेयर से सुरक्षित रखने में मदद करता है.

क्या फोन हैक होने पर मेरी व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है?

हां, अगर आपका फोन हैक हो जाता है तो फोन में मौजूद जानकारी चोरी हो सकती है.

असुरक्षित लिंक पर क्लिक करने से क्या नुकसान हो सकता है?

असुरक्षित लिंक पर क्लिक करने से आपका डिवाइस मैलवेयर से संक्रमित हो सकता है एवं इसके कारण आपका डेटा चोरी हो सकता है.

क्या फोन के हैक होने पर उसे रीसेट करना सुरक्षित है?

हाँ, फोन हैक होने पर आप उसे रिसेट कर सकते है, हालांकि फोन को रिसेट करने से पहले आप उसका बैकअप जरुर डाउनलोड करें.

अगर मुझे अपने फोन की सुरक्षा में कोई समस्या हो, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपको अपने फोन की सुरक्षा से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या है तो ऐसे में आपको किसी तकनीकी सहायता या विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए

यह भी पढ़े – Mobile Me Add Band Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने Phone Hack Check Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आपको फोन की सिक्यूरिटी देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें