आज हम आपको फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाये इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फोन की बैटरी बहुत ही जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको जो तरीके बताने वाले है उन्हें अपनाकर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ काफी हद तक बढ़ा सकते है.

phone ki battery jyada kaise chalaye

अक्सर कई लोगो को यह समस्या होती है की उनका फोन बहुत ही तेजी से डिस्चार्ज होने लग जाता है, फोन के जल्दी डिस्चार्ज होने के कई अलग अलग कारण हो सकते है हालांकि फोन सेटिंग में कुछ बदलाव करके फोन की बैटरी लाइफ को बढाया जा सकता है, अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Mobile Se Print Kaise Nikale? जानिए सबसे आसान तरीका

फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाये

फोन में फालतू के एप्लीकेशन इनस्टॉल करने से आपके फोन का परफॉरमेंस खराब हो सकता है एवं इससे आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ सकता है, इससे बचने के लिए आपको अपने फोन में सभी फालतू के एप्लीकेशन अनइंस्टॉल करने चाहिए, इसके लिए आप यह तरीके अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको फोन सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको App management वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

app management par click kare

चरण 2. अब आपको App management में App list का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

app list par click kare

चरण 3. अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आप उस एप्लीकेशन को सेलेक्ट करें जिसे आप Uninstall करना चाहते है.

select instagram application

चरण 4. अब आपको एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Uninstall के ऊपर क्लिक कर देना है.

application ko uninstall kare

इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने फोन में इनस्टॉल सभी फालतू के एप्लीकेशन को Uninstall कर दीजिये, इससे आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में काफी ज्यादा चलने लगेगी.

एप्लीकेशन को बैकग्राउंड में चलने से रोके

अक्सर कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते है जो फोन के बैकग्राउंड में चलते रहते है एवं इसके कारण फोन की बैटरी तेजी से खर्च होती है, अगर आप एप्लीकेशन को बैकग्राउंड में चलने से रोकना चाहते है तो आपको यह प्रकिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको App management  के ऊपर क्लिक करना है.

app management par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App List के ऊपर क्लिक करना है.

app list par click kare

चरण 3. अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.

select instagram application

चरण 4. इसके बाद आपको Mobile data & Wi-Fi का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

mobile data par click kare

चरण 5. अब आपको इसमें Background data का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से सक्रिय है तो इसे निष्क्रिय कर दे.

background data band kare

इस प्रकार से एक एक करके आप सभी फालतू एप्लीकेशन के Background data को बंद कर सकते है, इससे आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी.

फोन का ब्राइटनेस कम करें

एक बात हमेशा ध्यान में रखे की फोन में ज्यादा ब्राइटनेस रखने से आपके फोन की बैटरी कम चलेगी, इसलिए आपको हमेशा कम ब्राइटनेस  रखने का प्रयास करना चाहिए, फोन की ब्राइटनेस को कम करने के लिए आप यह तरीका अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Display & brightness के ऊपर क्लिक करना है.

display and brightness par click kare

चरण 2. अब आपको यहाँ पर Brightness का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है एवं अपने फोन की Brightness को कम कर देना है.

brightness kam kare

आप अपने फोन की Brightness को जितना कम रखेगे आपके फोन की बैटरी उतना ही ज्यादा चलेगी, इसलिए यह तरीका आपके फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है.

फोन की लोकेशन बंद करें

अगर आपके फोन में लोकेशन ऑन है तो इसके कारण फोन की बैटरी कम चलेगी, अगर आपको लोकेशन ऑन रखने की आवश्यकता नहीं है तो आप लोकेशन को बंद कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Location के ऊपर क्लिक करना है.

location par click kare

चरण 2. अब आपको यहाँ पर लोकेशन का फीचर दिखाई देगा, अगर यह पहले से ऑन है तो इसको ऑफ कर दीजिये.

location off kare

जब आप लोकेशन को बंद करेंगे तो इसके बाद आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में थोड़ी अधिक देर तक चलने लगेगी.

सिस्टम अपडेट करें

अगर आप लम्बे समय तक अपने फोन को अपडेट नहीं करते तो यह भी आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर डाल सकता है, इससे बचने के लिए आपको अपना फोन अपडेट करना चाहिए, फोन को अपडेट करने के लिए आप यह तरीका अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको System के ऊपर क्लिक करना है.

system par click kare

चरण 2. अब आपको System update का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

System update par click kare

चरण 3. अब आपको ऑनलाइन अपडेट और लोकल अपडेट का विकल्प मिलेगा, इसमें आप ऑनलाइन अपडेट के ऊपर क्लिक करें.

online update par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको अपडेट डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने फोन को अपडेट कर सकते है.

बैटरी सेवर ऑन करें

फोन में बैटरी लाइफ को बढाने के लिए आप अपने फोन में बैटरी सेवर को ऑन कर सकते है, इससे आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में काफी ज्यादा चलने लगेगी, अगर आप बैटरी सेवर को ऑन करना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको Battery lab के विकल्प पर क्लिक करना है.

Battery lab par click kare

चरण 2. अब आपको Battery lab में कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Advanced settings के ऊपर क्लिक करना है.

advanced settings par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको Battery Saver का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Battery Saver par click kare

चरण 4. अब आपको Use Battery Saver का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से डिसएबल है तो इसे आपको इनेबल कर देना है.

Use battery saver on kare

जैसे ही आप बैटरी सेवर को ऑन कर देते है तो इसके बाद आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी एवं आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में काफी ज्यादा चलने लगेगी.

Mobile Data बंद करें

अगर आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल डेटा बंद कर सकते है, मोबाइल डेटा बंद करने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा चलेगी, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको फोन सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको SIM & network settings पर क्लिक करना है.

network settings par click kare

चरण 2. अब आपको Mobile Network Settings में Mobile Data का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से ऑन है तो इसे ऑफ कर दीजिए.

mobile data off kare

जब आप मोबाइल डेटा को बंद कर देते है तो इसके बाद आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी एवं आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में काफी ज्यादा चलने लगेगी.

फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कौन से ऐप्स अनइंस्टॉल करने चाहिए?

बैटरी लाइफ बढाने के लिए आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी फालतू के एप्लीकेशन, जिनका आप उपयोग नहीं करते है उन्हें अनइंस्टॉल करना चाहिए.

क्या बैकग्राउंड ऐप्स को रोकने से बैटरी लाइफ बढ़ती है?

हां, अगर आप बैकग्राउंड ऐप्स रोक देते है तो इससे आपके फोन की बैटरी काफी ज्यादा देर तक चलेगी.

फोन की ब्राइटनेस कम करने से बैटरी लाइफ कैसे प्रभावित होती है?

ब्राइटनेस कम करने पर डिस्प्ले पर बैटरी की खपत कम होती है जिससे फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी.

क्या फोन की लोकेशन सर्विस बंद करने से बैटरी बचती है?

हां, लोकेशन बंद करने से बैटरी लाइफ बढती है लेकिन इसे तभी बंद करे जब आपको इसकी आवश्यकता न हो.

बैटरी सेवर मोड कैसे काम करता है?

बैटरी सेवर मोड बैटरी की खपत को सीमित करता है जिससे बैटरी ज्यादा देर तक चलती है.

मोबाइल डेटा बंद करने से बैटरी पर क्या असर पड़ता है?

अगर आपको इंटरनेट की आवश्यकता नही है तो आप मोबाइल डेटा को बंद कर सकते है, इससे बैटरी की खपत कम होगी.

फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के अन्य उपाय क्या हैं?

जरुरत न होने पर आप वाई-फाई, ब्लूटूथ, और NFC जैसे फीचर बंद कर सकते है एवं अपने फोन को हीटिंग से बचाने का प्रयास करें इससे बैटरी लाइफ बढ़ने लगेगी.

यह भी पढ़े – मोबाइल से प्रतिशत कैसे निकाले? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाये इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फोन की बैटरी लाइफ बढाने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें