आज हम आपको Phone Ki Call Detail Kaise Nikale इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फोन में कॉल डिटेल्स डिलीट हो गयी है और आप दौबारा से कॉल डिटेल्स को प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको कॉल डिटेल्स निकालने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Phone Ki Call Detail Kaise Nikale

अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से अपने फोन की कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फोन की कॉल डिटेल्स नहीं निकाल पाते, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की पूरी कॉल डिटेल्स निकाल सकते है.

यह भी पढ़े – Phone Jaldi Charge Kaise Kare? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

Phone Ki Call Detail Kaise Nikale

प्रत्येक टेलिकॉम कंपनी के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया अलग अलग रखी गयी है, आप जिस टेलिकॉम कंपनी की सिम इस्तमाल करते है उस कंपनी के नियमानुसार ही आप कॉल डिटेल्स को प्राप्त कर पाएंगे, हम आपको कुछ लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनियों से कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

जिओ की कॉल डिटेल्स देखना

अगर आप एक जिओ यूजर है तो जिओ सिम में आपको कॉल डिटेल्स निकालने के कई अलग अलग विकल्प दिए जाते है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है, इसके लिए आपको यह तरीके फॉलो करने होगे.

MyJio App से कॉल डिटेल्स निकाले

MyJio एप्लीकेशन को जिओ कंपनी के द्वारा लांच किया गया है एवं इस एप्लीकेशन में आप जिओ सिम से जुडी विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते है, अगर आप MyJio एप्लीकेशन का उपयोग करके कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसमें आपको MyJio लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको MyJio का ओफिफिकल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे आप अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.

myjio app par click kare

चरण 2. अब आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको अपने जिओ नंबर डालकर इसमें लॉग इन कर लेना है.

myjio me register kare

चरण 3. इसके बाद आपका जिओ अकाउंट लॉग इन हो जायेगा, इसमें आपको प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करना है.

account ke profile photo par click kare

चरण 4. जब आप प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Statement के ऊपर क्लिक करना है.

चरण 5. अब आपको स्टेटमेंट देखने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप कितने दिन का स्टेटमेंट देखना चाहते है वो सेलेक्ट करें एवं इसके बाद आपको View statement के ऊपर क्लिक करना है.

view statement par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको My statement का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Usage Charges पर क्लिक करना है.

usage charges par click kare

चरण 7. अब आपको Data, Voice और SMS का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Voice पर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Click Here पर क्लिक करना है.

voice select kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके जिओ सिम की पूरी कॉल डिटेल्स आपको दिखाई देने लगेगी, इस प्रकार से आप अपनी जिओ सिम में बहुत ही आसानी से कॉल डिटेल्स देख सकते है.

WhatsApp से जिओ कॉल डिटेल्स निकालना

अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो ऐसे में आप WhatsApp का उपयोग करके भी अपनी सिम से जुडी कॉल डिटेल्स निकाल सकते है, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Jio WhatsApp Support के नंबर (7000770007) सेव कर लेने है एवं इसके बाद आपको WhatsApp खोलना है एवं जिओ सपोर्ट के साथ चैट खोलना है.

Jio WhatsApp Support par jaye

चरण 2. अब आपको मैसेज टाइप करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें सबसे पहले आप Hi लिखकर भेजे एवं इसके बाद आपको My Account Statement लिखकर भेजना है, अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा उसमे एक लिंक होगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

my account statement likh kar send kare

जैसे ही आप लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको स्टेटमेंट का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपनी जिओ सिम से जुडी कॉल डिटेल्स को चेक कर पाएँगे.

एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालना

अगर आप एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आप Airtel Thanks App का उपयोग करके बहुत ही आसानी से कॉल डिटेल्स को चेक कर सकते है, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको आपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Airtel Thanks App लिखकर सर्च करना है, अब आपको Airtel Thanks App का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे अपने फोन में इनस्टॉल करें.

airtel thanks app install kare

चरण 2. अब आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है.

mobile number dalkar register kare

चरण 3. जब आप इसमें लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको इसमें Call Manager का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

call manager par click kare

चरण 5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको अपने नंबर की पूरी कॉल डिटेल्स देखने के लिए मिल जाएगी.

call details dekhe

इस तरीके से आप अपने एयरटेल एप्लीकेशन में बहुत ही आसानी से कॉल डिटेल्स चेक कर सकते है, यहाँ पर आपको कॉल डिटेल्स देखने के साथ ही Blocklist और DND जैसे फीचर भी मिल जाते है.

मैसेज के द्वारा एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकाले

अगर आप चाहो तो मैसेज के द्वारा भी अपनी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो, अगर आप SMS के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो आपको अपने फोन से ”EPREBILL <month name><email id>” यह मैसेज लिखकर 121 पर भेज देना है, इसके बाद आप अपनी ईमेल में जाकर बहुत ही आसानी से कॉल डिटेल्स चेक कर पाएंगे.

  • Month Name – आप किस महीने की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है वो आपको यहाँ पर लिखना है.
  • Email Id – आप किस ईमेल आईडी पर कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है वो आपको यहाँ पर लिखना है.

उदाहरण – EPREBILL MARCH Username@Gmail.com इस प्रकार से मैसेज लिखकर हमे 121 पर सेंड कर देना है.

VI सिम की कॉल डिटेल्स निकालना

अगर आप एक VI यूजर है तो ऐसे में आप VI के ऑफिसियल एप्लीकेशन का उपयोग करके बहुत ही आसानी से अपनी कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते है, VI की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको VI लिखकर सर्च करना है, अब आपको VI का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे अपने फोन में इनस्टॉल करें.

Vi application install kare

चरण 2. अब आप VI एप्लीकेशन को ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपने VI नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है.

vi application me register kare

चरण 3. अब आपको VI का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको Menu के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको My Account के ऊपर क्लिक करना है.

my account par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Usage history का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

usage history par click kare

चरण 6. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Call & SMS के ऊपर क्लिक करना है.

call and sms par click kare

चरण 7.  अब आपको यहाँ पर Get prepaid bill का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है,

get prepaid bill par click kare

चरण 8. अब आपको ईमेल आईडी डालने के लिए कहा जायेगा, आप जिस ईमेल पर कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है उस आप यहाँ पर दर्ज करें.

email id enter kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा उसे आप यहाँ पर दर्ज करें एवं दुबारा से Get prepaid bill पर क्लिक करें, इसके बाद आपको महिना डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप किस महीने की कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है वो सेलेक्ट करें.

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी चेक करनी है, इसमें आपको VI की तरफ से एक मेल प्राप्त होगा उस मेल में आपकी पूरी कॉल डिटेल्स दर्ज होगी, इस प्रकार से आप VI की कॉल डिटेल्स को प्राप्त कर सकते है.

SMS से VI कॉल डिटेल्स देखना

अगर आप SMS के द्वारा VI सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने फोन से EBILL<space>Month Name  लिखकर 12345 पर भेज देना है.

  • उदाहरण – EBILL DEC लिखकर इसे 12345 पर सेंड करना होगा.

जैसे ही आप यह मैसेज सेंड करेंगे तो इसके बाद आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी में एक PDF प्राप्त होगी उसमे आपको अपनी सिम से जुडी पूरी कॉल डिटेल्स देखने के लिए मिल जाएगी.

इसमें जो PDF फाइल मिलेगी वो पासवर्ड प्रोटेक्ट होगी उसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करने होगे, यह पासवर्ड आपके नाम के पहले 2 अक्सर (Small Later) में और मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक होगे, जैसे आपका नाम Amar है और आपका मोबाइल नंबर 1234567890 है तो आपके पासवर्ड am7890  होगे.

कस्टमर केयर से संपर्क करें

अपने नंबर की कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आप कस्टमर केयर अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है, वहां से आपको अपनी सिम से जुडी पूरी कॉल डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी, हम आपको जिओ, एयरटेल और VI के कस्टमर केयर नंबर बता रहे है जहां पर आप कॉल कर सकते है.

  • Jio – 199
  • VI – 199
  • Airtel – 121

इन नंबर पर कॉल करने के बाद आपको कॉल डिटेल्स के लिए अनुरोध करना है, इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको कुछ सवाल पूछेंगे आपको उसके सही सही जवाब बताने है, इसके बाद वो आपको कॉल डिटेल्स की जानकारी प्रदान कर सकते है.

कॉल डिटेल्स क्यों निकालना जरूरी है?

कॉल डिटेल्स से आपको कई तरह की उपयोगी जानकारी प्राप्त होती है जैसे की आपके फोन से किससे बात की गयी है और कितनी देर तक बात की गयी है.

जिओ की कॉल डिटेल्स कैसे निकाली जाएं?

जिओ सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप MyJio ऐप या WhatsApp का उपयोग कर सकते है एवं इसमें अपने जिओ नंबर का पूरा स्टेटमेंट देख सकते है.

एयरटेल की कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त करें?

एयरटेल में Airtel Thanks ऐप या SMS के माध्यम से कॉल डिटेल्स निकाली जा सकती हैं, SMS के द्वारा कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको EPREBILL month email टाइप करके 121 पर भेजना है.

VI सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें?

VI की कॉल डिटेल्स देखने के लिए आपको VI एप्लीकेशन में रजिस्टर करना होगा एवं इसके बाद आप Usage History में जाकर कॉल डिटेल्स चेक कर सकते है.

कॉल डिटेल्स को डिलीट होने पर कैसे वापस पाएं?

डिलीट कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है या अपने नंबर का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

क्या कॉल डिटेल्स निकालने के लिए कोई चार्ज है?

ज्यादातर कंपनियां कॉल डिटेल्स के लिए कोई चार्ज नहीं लेती, लेकिन कुछ कंपनियां इसके लिए चार्ज ले सकती है.

क्या मैं अपनी कॉल डिटेल्स किसी अन्य मोबाइल पर प्राप्त कर सकता हूँ?

हां, अगर आप ईमेल के द्वारा कॉल डिटेल्स प्राप्त करते है तो उसे आप किसी भी मोबाइल से एक्सेस कर सकते है.

क्या कॉल डिटेल्स में अंतरराष्ट्रीय कॉल शामिल होते हैं?

हां, कॉल डिटेल्स में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीयसभी प्रकार की कॉल शामिल होती है,

कॉल डिटेल्स प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

ज्यादातर मामलो में कॉल डिटेल्स तुरंत प्राप्त हो जाती है लेकिन कुछ मामलो में ईमेल के द्वारा कॉल डिटेल्स प्राप्त करने में थोडा समय लग सकता है.

यह भी पढ़े – Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको Phone Ki Call Detail Kaise Nikale इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आपको कॉल डिटेल्स निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें