आज हम आपको WhatsApp Backup Kaise Hataye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके वॉट्सऐप एप्लीकेशन में बैकअप का फीचर इनेबल किया हुआ है और आप किसी कारणवश इसको बंद करना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
अक्सर कई यूजर अपने वॉट्सऐप डेटा को सुरक्षित रखने के लिए वॉट्सऐप का बैकअप इनेबल करके रखते है ताकि आटोमेटिक उनके डेटा का बैकअप डाउनलोड हो जाये, लेकिन कई बार इसके कारण फोन का स्टोरेज या गूगल ड्राइव का स्टोरेज कई तेजी से भर सकता है ऐसे में आप किसी भी वक्त बैकअप को हटा भी सकते है.
यह भी पढ़े – 100+ Impressive WhatsApp Bio Hindi For Boy & Girls
WhatsApp Backup Kaise Hataye
वॉट्सऐप एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर आप बहुत ही आसानी से वॉट्सऐप का बैकअप हटा सकते है हालांकि इसके लिए आपको सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, वॉट्सऐप का बैकअप हटाने के लिए आप निम्न प्रक्रिया फॉलो कर सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में वॉट्सऐप एप्लीकेशन खोलना है, अब आपको यहाँ पर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Setting के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपके सामने वॉट्सऐप की सेटिंग खुल जायेगी, इसमें आपको Chat का विकल्प दिखाई देगा आपको इसकेऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. जब आप Chat के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको Chat Backup का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 5. अब आपको वॉट्सऐप बैकअप से जुडी जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Fraquency के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. जब आप Fraquency के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको Never का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके वॉट्सऐप अकाउंट का बैकअप बंद हो जायेगा एवं इसके बाद आपका बैकअप आटोमेटिक डाउनलोड नहीं होगा, इस प्रकार से आप अपने वॉट्सऐप एप्लीकेशन के बैकअप को बहुत ही आसानी से बंद कर सकते है.
बैकअप बंद करने से क्या होगा
अगर आप अपने वॉट्सऐप एप्लीकेशन बैकअप बंद कर देते है तो इसके बाद आपके किसी भी वॉट्सऐप डेटा जैसे फोटो, विडियो, चैट, डॉक्यूमेंट और म्यूजिक आदि का डेटा आपकी डिवाइस या गूगल ड्राइव में सेव होना बंद हो जायेगा एवं आप भविष्य में कभी भी अपने डेटा को रिस्टोर अथवा पुनः प्राप्त नही कर पाएंगे.
अगर भविष्य में आपका वॉट्सऐप एप्लीकेशन Uninstall हो जाता है या आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाता है तो इस स्थिति में आप अपने डेटा को प्राप्त नहीं कर पाएंगे एवं आपकी जो ही चैट है वो एक बार डिलीट होने के बाद आपको दौबारा से प्राप्त नही हो पायेगी.
क्या वॉट्सऐप बैकअप बंद करना चाहिए
अगर आपको लगता है की आपको भविष्य में कभी भी अपने वॉट्सऐप डेटा की जरुरत नहीं पड़ेगी तो इस स्थिति में आप अपने वॉट्सऐप बैकअप को बंद कर सकते है, हालांकि वॉट्सऐप में बैकअप को इनेबल रखना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है एवं इससे आपको भविष्य में पुराना डेटा प्राप्त करने में काफी ज्यादा आसानी हो सकती है.
वॉट्सऐप बैकअप बंद करने के फायदे
अगर आप अपने फोन में वॉट्सऐप बैकअप को बंद कर देते है तो इसके कुछ अलग अलग प्रकार के फायदे भी होते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, यह फायदे निम्न प्रकार से है.
- इससे आपके फोन का स्टोरेज फुल नहीं होगा, जिससे आपको अच्छी परफॉरमेंस मिल सकती है.
- आपकी गूगल ड्राइव खाली रहेगी जिससे आप गूगल ड्राइव में दूसरा उपयोगी डेटा सेव कर पाएंगे.
- वॉट्सऐप बैकअप को बंद करके आप अपनी गोपनीयता को बेहतर बना सकते है.
- वॉट्सऐप बैकअप बंद करने के बाद आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ सकती है.
- बैकअप बंद करने के बाद आपको अनचाहे मैसेज और मीडिया से छुटकारा मिल सकता है.
- वॉट्सऐप बैकअप को बंद करने के बाद आप अपनी इच्छानुसार कभी भी मेनुअल बैकअप ले पायेंगे.
इस प्रकार से वॉट्सऐप बैकअप को बंद करने से आपको विभिन्न प्रकार के फायदे देखने के लिए मिल सकते है एवं यह फीचर डिसएबल करने के बाद आपको अपने फोन के परफॉरमेंस थोडा बेहतर हो जायेगा और पहले की तुलना में आपके फोन की बैटरी थोड़ी अधिक देर तक चल सकती है.
WhatsApp बैकअप क्या है?
वॉट्सऐप बैकअप कंपनी के द्वारा दिया गया एक निशुल्क फीचर है जो आपके वॉट्सऐप डेटा को क्लाउड स्टोरेज (जैसे Google Drive) में सुरक्षित रखता है.
WhatsApp बैकअप क्यों हटाना चाहिए?
अगर आप अपने फोन की स्टोरेज खाली रखना चाहते है या गूगल ड्राइव की स्पेस बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में आप बैकअप को हटा सकते है.
WhatsApp बैकअप कैसे हटाएं?
बैकअप को हटाने के लिए आपको WhatsApp सेटिंग में जाकर Chats पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Chat Backup पर क्लिक करना है एवं Frequency पर जाकर Never सेलेक्ट करना है.
बैकअप हटाने के बाद क्या डेटा खो जाएगा?
बैकअप हटाने के बाद आपका डेटा गूगल ड्राइव में सेव नहीं होगा एवं इससे आप भविष्य में अपने डेटा को रिकवर नहीं कर पाएंगे.
क्या बैकअप हटाने से ऐप की परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा?
हाँ, बैकअप को हटाने के बाद आपको एप्लीकेशन के परफॉरमेंस में भी फायदा देखने के लिए मिल सकता है.
क्या मुझे बैकअप हटाना चाहिए?
अगर आपको भविष्य में वॉट्सऐप डेटा की आवशकता नहीं है तो ऐसे में आप बैकअप को हटा सकते है, हालांकि यह आपके वॉट्सऐप डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
क्या मैं मैन्युअल बैकअप ले सकता हूँ?
हां, आप आटोमेटिक बैकअप हटाने के बाद भी मैन्युअल बैकअप ले सकते है.
अगर मैंने बैकअप हटा दिया, तो क्या मैं फिर से बैकअप चालू कर सकता हूँ?
एक बार आप बैकअप को हटा देते है तो इसके बाद आप किसी भी वक्त पुनः आटोमेटिक बैकअप को शुरू कर सकते है.
यह भी पढ़े – WhatsApp Account Delete Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको WhatsApp Backup Kaise Hataye इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आपको बैकअप हटाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.