आज हम आपको WhatsApp Backup Kaise Le इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर है और आप अपने व्हाट्सएप डेटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको बैकअप डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है.

WhatsApp Backup Kaise Le

व्हाट्सएप अपने सभी यूजर को बैकअप लेने की सुविधा प्रदान करता है, इसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप डेटा का आटोमेटिक बैकअप डाउनलोड कर सकते है, हालांकि व्हाट्सएप का बैकअप लेने के लिए आपको इसकी सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Backup Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में

WhatsApp Backup Kaise Le

व्हाट्सएप पर आप प्रति दिन से लेकर प्रति महीने तक का बैकअप आटोमेटिक डाउनलोड कर सकते है एवं अगर आप चाहो तो अपने व्हाट्सएप अकाउंट के बैकअप को मेनुअल तरीके से भी डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Setting के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. जब आप सेटिंग के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद Chat का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

chat ke upar click kare

चरण 4. अब आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट की चैट से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आप Chat backup के ऊपर क्लिक करें.

chat backup par click kare

चरण 5. इसके बाद सबसे पहले आपको Google Account का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं आप जिस गूगल अकाउंट में बैकअप लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.

google account select kare

चरण 6. अब आपके सामने बैकअप से जुडी जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Frequency के ऊपर क्लिक करना है.

Frequency par click kare

चरण 7. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल जायेगा उसमे आप कितने समय में बैकअप लेना चाहते है वो सेलेक्ट करें.

frequency time selete kare

  • Never – इसमें क्लिक करने पर आटोमेटिक बैकअप डाउनलोड नहीं होगा.
  • Only when I tap – इसमें क्लिक करने पर आप क्लिक करेंगे तभी बैकअप डाउनलोड होगा.
  • Daily – इसमें क्लिक करने पर प्रतिदिन बैकअप डाउनलोड होगा.
  • Weekly – इसमें क्लिक करने पर प्रति सप्ताह बैकअप डाउनलोड होगा.
  • Monthly –  इसमें क्लिक करने पर प्रतिमाह बैकअप डाउनलोड होगा.

इस प्रकार से इसमें आपको कुछ अलग अलग विकल्प मिलेगे, आप जितने समय में आटोमेटिक बैकअप लेना चाहते है उसे आपको यहाँ पर सेलेक्ट कर देना है.

चरण 8. इसके बाद आपको Include videos और Back up using cellular का विकल्प मिलेगा इन दोनों को इनेबल करें.

include video aur back up using cellular on kare

चरण 9. इसके बाद आपको End-to-end encypted backup के विकल्प पर जाना है एवं यह पहले से Off है तो इसको On कर देना है.

end to end encryped on kare

चरण 10. जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो अंत में आपको Back up का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके बैकअप डाउनलोड कर लेना है.

back up par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके व्हाट्सएप डेटा का आटोमेटिक बैकअप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा, इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में बैकअप को इनेबल कर सकते है.

व्हाट्सएप बैकअप डाउनलोड करने के फायदे

अगर आप व्हाट्सएप बैकअप को डाउनलोड करते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, यह फायदे निम्न प्रकार से है.

  • इससे आपका व्हाट्सएप डेटा सुरक्षित रहेगा और आप कभी भी उसे रिस्टोर कर पाएंगे.
  • इससे आपको बार बार मेनुअल बैकअप लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • इसमें आपका चैट, विडियो, फाइल, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट आदि सभी का बैकअप डाउनलोड होगा.
  • इससे आपको व्हाट्सएप का डेटा डिलीट होने या खोने की चिंता नहीं रहेगी.
  • बैकअप लेने के लिए अपनी इच्छानुसार समय का चुनाव कर सकते है.
  • अपने बैकअप को आप End-to-end encypted के द्वारा सुरक्षित रख सकते है.

इस प्रकार से व्हाट्सएप का बैकअप लेना कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता है एवं यह आपके डेटा को सुरक्षित रखने में काफी ज्यादा मददगार साबित होता है.

व्हाट्सएप बैकअप लेने के नुकसान

व्हाट्सएप का बैकअप लेने पर आपको कुछ नुकसान भी हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ संभावित नुकसान बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • ऑटो बैकअप डाउनलोड होने से आपके बैटरी परफॉरमेंस पर असर पड़ सकता है.
  • इसके कारण आपके फोन का परफॉरमेंस भी कम हो सकता है.
  • ऑटो बैकअप लेने से आपका क्लाउड स्टोरेज तेजी से भर सकता है.

इस तरह से बैकअप डाउनलोड करने से यह कुछ नुकसान हो सकते है, हालांकि व्हाट्सएप डेटा की सुरक्षा के लिए बैकअप डाउनलोड करना काफी ज्यादा फायदेमंद रहता है.

क्या व्हाट्सएप बैकअप लेना आवश्यक है?

अगर आप व्हाट्सएप के डेटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो ऐसे में अपो व्हाट्सएप का बैकअप डाउनलोड करना चाहिए.

व्हाट्सएप बैकअप लेने से क्लाउड स्टोरेज भरेगा?

हां, अगर आप व्हाट्सएप का बैकअप लेते है तो इससे क्लाउड स्टोरेज तेजी से भर सकता है.

क्या मैं मैन्युअल रूप से बैकअप ले सकता हूं?

हां, आप 'Back up' के ऊपर क्लिक करके मेनुअल भी बैकअप डाउनलोड कर सकते है.

क्या मैं बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट कर सकता हूं?

हां, आप बैकअप सेटिंग में 'End-to-end encrypted backup' को सक्रिय कर सकते हैं.

क्या बैकअप लेते समय फोन की बैटरी पर असर पड़ता है?

अगर आप ऑटो बैकअप सक्रिय करते है तो इससे आपके बैटरी परफॉरमेंस पर असर पड़ सकता है.

व्हाट्सएप बैकअप में क्या-क्या शामिल होता है?

व्हाट्सएप बैकअप में चैट, वीडियो, फाइल, म्यूजिक, और डॉक्यूमेंट्स शामिल होते हैं.

क्या व्हाट्सएप बैकअप में वीडियो भी शामिल होते हैं?

अगर आप बैकअप सेटिंग में Include videos को इनेबल करते है तो इससे आपके बैकअप में विडियो भी सेव होंगे.

व्हाट्सएप बैकअप का फायदा क्या है?

इससे आपका व्हाट्सएप डेटा सुरक्षित रहेगा एवं आप कभी भी अपने डेटा को रिस्टोर कर पाएंगे.

यह भी पढ़े – WhatsApp Account Delete Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Backup Kaise Le इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आपको बैकअप लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें