आज हम आपको WhatsApp Best About Lines के बारे में बता रहे है, अगर आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको अब तक के सबसे खास और आकर्षक अबाउट बताने वाले है.

WhatsApp Best About Lines

एक अच्छा अबाउट आपकी प्रोफाइल को आकर्षक और प्रोफेशनल बनाने में मदद करता है, व्हाट्सएप अपने यूजर को कस्टम अबाउट लिखने का फीचर उपलब्ध करवाता है इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी प्रोफाइल में मनचाहा अबाउट लगा सकते है, अगर आप सबसे बेहतरीन अबाउट जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Caption for Instagram Post » 100+Caption For Boys & Girls

WhatsApp Best About Lines

व्हाट्सएप अपने सभी यूजर को कुछ डिफ़ॉल्ट अबाउट लाइन लगाने का फीचर उपलब्ध करवाता है लेकिन ज्यादातर लोग अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में अपना पसंदीदा अबाउट लगाना चाहते है, ऐसे में हम आपको कुछ अलग अलग केटेगरी के सबसे बेहतरीन अबाउट बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

WhatsApp About Lines Love

समझदारी और संस्कार तो खूब है मुझमे, लेकिन तुम से लड़ता हूँ तो सब कुछ भूल जाता हूँ. 💖

ये दिल हर किसी के लिए नहीं तरसता, तुम इकलौते शख्स हो जिससे मेने इतनी मोहब्बत की है. 🌹

वैसे तो दिल में बहुत लोग है, लेकिन जहां तुम बसती वो वहां किसी को आने की इजाजत नही है. 💫

वैसे तो हम अपनी सल्तनत के बादशाह थे, लेकिन एक झलक उनकी देखी तो पल भर में फ़क़ीर बन गये. 👑

मोहब्बत में साथ रहना जरुरी नहीं है, मोहब्बत में जिंदगीभर साथ रहे यह जरूरी है. 💑

दुनिया को हर पल ख़ुशी चाहिए और मुझे ख़ुशी में हर पल तुम. 🌟

कितना चाहते है यह कह नहीं सकते, बस इतना जान लो की तुम्हारे बिना रह नहीं सकते. 😘

किसी को चाहो तो इतना चाहो की उसके बाद और किसी की चाहत न रहे. 💞

आप देखती होगी हजारो ख़्वाब, हम तो हर ख़्वाब में आपको देखते है. 🌠

चाहे किस्मत में आप हो ना हो, लेकिन दिल में आप हमेशा रहोगे. ❤️

बहुत खुबसूरत है मेरे ख्वाबो की ये दुनिया, तुमसे शुरू होकर तुम पर ही ख़त्म होती है. 🌌

आप मेरे लिए उतने ही खास हो, जितना तारो के लिए चाँद खास है. 🌜

चाहने वाले तो खूब मिल जायेंगे, लेकिन हमारे जैसा निभाने वाला मिले तो बताना. 🌹

तुमसे मिलने के बाद अब किसी चीज की चाहत नहीं रही. 🥰

काश वो समय ठहर जाए, जब हम दोनों एक दुसरे के साथ हो. ⏳

कल तक जो दिल मेरा था, अब किसी और का हो चूका है. 💔

आपकी एक झलक पाने के लिए में सदियों तक इंतज़ार कर सकता हूँ. ⏳

जो ख़ुशी आपके साथ मिलती है ,वो ख़ुशी दुनिया का कोई शख्स नहीं दे सकता. 🌍

लोग सूरत को देखकर प्यार करते है ,जनाव हम तो उनकी आवाज से भी प्यार करते है. 🎶

सच्चा प्यार करने वाले जिक्र भले ही न करे, लेकिन फ़िक्र बहुत ज्यादा करते है. 💌

WhatsApp About Sad

बहुत अंदर तक तबाह करते हैं वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते 😢

जो लोग दर्द को समझते हैं, वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते 🤝

जो दुनिया न सीखा सकी वो सबक तुमने सीखा दिया 📚

एक उम्मीद थी किसी शख्स से, अब वो भी ख़त्म हो गई 😔

जब छोड़कर ही जाना था, तो जिंदगी में आये ही क्यों थे ❓

जब दिल पर चोट लगती है, तब आंखें नहीं दिल रोता है 💔

जिन्हें हम नाजुक समझ रहे थे, वो तो एक पत्थर निकले 🪨

दर्द हर बार ढूंढ़ लेता है किसी बहाने से, शायद वो वाकिफ है मेरे ठिकाने से 📍

उदास करती है मुझे यह शाम, ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे 🌆

अगर वक्त मिले तो जरुर सोचना, प्यार के सिवा माँगा ही क्या था 💭

जब दिल टूटता है तो आवाज नहीं आती, लेकिन दर्द बहुत होता है 🔇

कहने को तो ये आंसू मेरे हैं, लेकिन दिए किसी और ने हैं 😭

बहुत नाराज है कोई शख्स तेरे जाने से, अगर हो सके तो लौट आ किसी बहाने से 🔙

दिल का दर्द किसे बताएं, सुनने वाले नए जख्म दे जाते हैं 👂

अजीब मोड़ में फंस चुके हैं, ना तो तुझे पा सकते हैं ना ही तुझे भुला सकते हैं 🤷‍♂️

यह दिलों का खेल है जनाब, यहाँ रानी बेवफा निकली तो सीधी मात होती है ♟️

दिल टूटा है लेकिन फिर भी चेहरे पर मुस्कान रखनी पड़ती है 🙂

कुछ दर्द ऐसे होते हैं जिन्हें कहा नहीं जा सकता 💭

दूसरों की खुशियों के लिए खुद की खुशियाँ गवा बैठे 😔

WhatsApp About Lines Attitude

जिंदगी को जीते है हम स्माइल से, लोग जलते हमारी स्टाइल से

अगर सभी लोग मेरे खिलाफ है, तो अब जितने का मजा दुगुना होगा

मेरी ख़ामोशी को अभी भी मेरी कमजोरी मत समझना

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन पूरा काफिला होता है.

मेरा एक ही उसूल है, जिस भाषा में सवाल पूछोगे उसी भाषा में जवाब दूंगा.

अब से वही होगा जो दिल चाहेगा, बाकि जो होगा देखा जायेगा.

हमारी बुराई वही लोग कर सकते है, जो हमारी बराबरी नहीं कर सकते

पानी अगर शांत हो, तो गहराई से मजाक नहीं करते.

जो नहीं हो सकता, अब वही करके दिखायेंगे

इस जमाने में इग्नोर करना सीख लो, क्युकी हर कोई अपना नहीं होता.

जरूरी तो नहीं की लोग सिर्फ आगे से ही जले, कुछ लोग हमारी स्टाइल से भी जलते है.

जिनकी मंजिल बड़ी है, वो छोटे दिल नहीं रखते.

गिरने में कोई बुराई नहीं है जनाब, बुराई गिरे रहने में है.

कोई एक बार धोखा दे, तो दौबारा हम उसे मौका नहीं देते.

इतना भी शरीफ नहीं हूँ, की तू वक्त गुजारे और में उसे मोहब्बत समझ लू.

गेम तो बहुत अच्छा खेला है तुमने, अफ़सोस बंदा गलत चुन लिया

में कभी ऐसे काम नहीं करता, जिससे बादमे पछताना पड़े

WhatsApp About Lines Stylish

When you believe that you are a king, you can do anything. 👑

No task is impossible as long as you don’t give up. 💪

To achieve something big, you need to think big. 🌟

Once I’ve made a decision, I will complete that task. ✅

To gain something, you have to lose something. ⚖️

I still have a bit of childishness in me, but my needs have grown. 🌱

I haven’t learned to lie, which is probably why everyone hates me. 😔

They say that love is a crime, the punishment for which is often given to the innocent. ❤️

The greatest proof of true love is trust. 🤝

I may be poor in circumstances, but not in heart. 💖

There are many secrets hidden in my silence, which only those with a true heart can understand. 🤫

I find happiness in making others happy. 😊

When times are tough, everyone turns into a stranger. 🕰️

Time is the greatest power. ⏳

This time too shall pass. 🌦️

Value your time, and time will value you. ⏳

Before undertaking any task, understand its consequences. 🧐

WhatsApp About Quotes

हालात अच्छे जरुर होते है, लेकिन समय आने पर

मंजिल तो सभी की मौत ही है, अभी सफ़र के मजे ले लो.

जिंदगी के तजुर्बे उम्र से नहीं हालातों से आते है

बुराई तो हर किसी में है इस दुनिया में, फरिस्ते ना तो हम है ना ही तुम हो

बदलेंगे जरुर, थोडा खुद को और थोडा समय को

जो खुद को बहुत कुछ समझते है, उन्हें कोई समझा नहीं सकता

हम केवल उन्ही के लिए खास है, जिन्हें हमारे ऊपर विश्वास होता है

यह दिल तो मेरा है, लेकिन धड़कता तुम्हारे लिए है

आप हमारी फ़िक्र करते है, इसलिए हम बेफिक्र रहते है

जहां प्यार और विश्वास हो, वहां वादों कसमो की जरूरत नहीं पडती

मुझे नहीं चाहिए वो दुनिया, जिस दुनिया में तेरा साथ न हो

जो सामने से जिक्र नहीं करते, वो अक्सर अंदर से फ़िक्र करते है.

प्यार कभी झूठा नहीं होता, झूठे इंसान होते है.

यह कुछ अलग अलग प्रकार के बेहतरीन अबाउट है जिन्हें आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगा सकते है एवं इसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल को एक आकर्षक प्रोफाइल बना सकते हो.

यह भी पढ़े – WhatsApp Kaise Download Karen? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Best About Lines के बारे में जानकारी दी है, अगर आपके मन में अबाउट लाइन से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें