आज हम आपको WhatsApp Bio For Girls के बारे में बता रहे है, अगर आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में एक आकर्षक और बेहतरीन बायो लगाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको अब तक के सबसे शानदार बायो बतायेंगे.
एक अच्छा बायो आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल को प्रोफेशनल लुक देने में मदद करता है एवं इसकी मदद से आप अपने विचार और मन के भाव दुसरे लोगो के साथ व्यक्त कर सकते है, इस लेख में हम आपको जो बायो बताने वाले है वो सभी बायो लड़कियों के लिए लिखे गये है.
यह भी पढ़े – WhatsApp Backup Restore Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया
WhatsApp Bio For Girls
मेरी आदत दुसरो से थोड़ी अलग है, क्युकी में केवल खुद की बात मानती हूँ.
में किसी के भरोसे नहीं रहती, अपने रास्ते खुद बनाती हूँ
सुंदरता तो सभी के पास होती है, लेकिन पर्सनालिटी केवल मेरे पास है.
समय चाहे कितना ही खराब क्यों न हो, हार कभी नहीं मानूंगी.
में अपने परिवार की प्रिंसेस हूँ, मुझे किसी प्रिंस की जरूरत नहीं,
मेहनत करो, सपने देखने के लिए नहीं उन्हें साकार करने के लिए.
में खुद एक हीरा हूँ, मुझे परखने की जरूरत नहीं है
शरीर खुबसूरत होना जरूरी नहीं, दिल खुबसूरत होना चाहिए.
जिस दिन मेरा Mindset बदलने लगे, तब सोचना में खुद में खोने लगी हूँ
मेरा तरीका थोडा सा अलग है, क्युकी में दुसरो से नहीं खुद से बाते करती हूँ.
मुझे खुल कर जीना पसंद है, मुझे आजादी से मोहब्बत है.
मेरी खुशियाँ मेरे हाथो में है, इसलिए में हमेशा खुश रहती हूँ.
मेरे हौशले अटूट है, इसलिए तुफानो से डर नही लगता .
में सागर की वो लहर हूँ, जिसे किनारे की जरूरत नहीं है.
में जो सोच लेती हूँ वही करती हूँ.
मुझे परवाह करने वाले लोगो की जरूरत नहीं है, क्युकी में अपना ख्याल खुद रख सकती हूँ.
WhatsApp Love Bio For Girls
मुझे उस इंसान की तलाश है जो मेरे तन से ज्यादा मन से प्यार करें.
एक बार किसी को चाह लिया तो जीवन भर उसी की बनकर रहूंगी.
मुझे पाना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए दिल साफ़ होना चाहिए.
मेरी जिन्दगी रोशन है, क्युकी मेरा हमसफर सबसे बेहतर है.
जब से तुम मिले हो, तब से किसी और चीज की चाह नहीं रही.
कई मन्नते की होगी, तब जाकर आप मिले हो.
अब आप अकेले नहीं हो, अब आप मेरे बन चुके हो.
मुझे चाहने वाले बहुत हो सकते है, लेकिन समझने वाला सिर्फ एक ही है.
अगर आपका साथ है तो, दुसरे किसी सहारे की जरुरत नहीं है.
जिंदगी का असली मजा आपके साथ रहने में आता है.
जिंदगी कितनी खुबसूरत होती है, यह आपने ही सिखाया है.
आपके साथ बिताया हर पल मुझे याद आ रहा है.
आप से ही यह जिंदगी शुरू होती है और आपके पर ही ख़त्म होती है.
आपका मिलना किसी फरिस्ते से कम नही है.
जितना सोचा उससे कई गुना बेहतर निकले आप.
Motivation WhatsApp Bio Line
मंजिल बड़ी है तो सफलता भी बड़ी ही मिलेगी.
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है.
बड़ी सोच ही इंसान को बड़ा बनाती है.
अपना हर कदम अपने लक्ष्य को और बढाओ.
जब तक इंसान खुद हार नहीं मानता, तब तक उसे कोई हर नहीं सकता.
कुछ भी बड़ा करने के लिए बड़ा सोचना पड़ता है.
इंसान अपने जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है.
जो आप सोच सकते हो वो आप कर सकते हो.
जीवन में कभी भी सही समय आने का इंतज़ार मत करो.
कभी भी कल का इंतज़ार मत करों, क्युकी वो कभी नहीं आएगा.
सफल होना है तो आंखिरी सांस तक प्रयास करते रहो.
जहां आप सोच ख़त्म होती है वही आपको मंजिल पूरी होती है.
जब तक प्रयास करोगे तब तक साफलता की उम्मीद रहेगी.
सफलता वो फल है जिसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पडती है.
कोई भी काम छोटा नहीं होता, छोटी सिर्फ सोच होती है.
प्रयास करने पर लोग हसेंगे, सफल होने पर लोग तारीफ करेंगे.
अगर जूनून हो तो जिंदगी में कोई कार्य मुश्किल नहीं है.
कुछ भी करने से पहले उसके परिणामो को जरुर सोचना.
सुख और दुःख हमेशा के लिए नहीं रहते.
कुछ भी प्राप्त करने के लिए धैर्य रखना जरूरी है.
छोटी छोटी सीढियां आपको बड़ी मंजिल तक पहुंचा सकती है.
Sad WhatsApp Bio Lines
किसी को खुद से ज्यादा चाहना अक्सर दर्द देता है.
काश वो बीते हुए लम्हे वापिस लौट आते.
तुमने बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो दिया.
बुरे वक्त में हमेशा इंसान खुद को अकेला पाता है.
जिसको हम चाहते है, उसकी हर छोटी बात दिल पर लगती है.
माना की हम पसंद नहीं है आपको, फिर इतने करीब आये ही क्यों थे.
पास रहना जरूरी नहीं है, पास होना जरूरी है.
बाते तो बहुत बड़ी बड़ी की थी तुमने, अफ़सोस सब झूठी निकली.
मेरी खामोशी में कई गहरे राज छुपे है.
मेरे आंसुओ में वो शब्द छुपे है, जो जुबान से बया नही हो पाए.
उम्मीद खुश रहने की थी, लेकिन ख्वाब टूट गए.
इस दिल में कितने जख्म छुपे है, यह कोई नहीं जानता.
एक दिन किसी न कहा था, एक दिन सब ठीक हो जायेगा.
मुस्कराहट के पीछे छिपे दर्द को कोई नहीं समझता.
खुशियों की तलाश थी, लेकिन गम मिल गये.
कल तक जो सपने थे, आज वो यादे बन गये.
अब तो हर ख़ुशी में एक कमी सी महसूस होती है.
हर दिन एक नई उम्मीद देता है और हर दिन एक नया गम
आँखों में बस एक ख्वाब है और दिल में एक गम.
अब हंसने की कोशिश करें तो भी आंसू बहते है.
सवाल बहुत है लेकिन जवाब एक भी नही है.
वक्त के साथ सब कुछ बदल गया.
यह कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय बायो है जो लड़कियों के लिए लिखे गये है, अगर आपको इसमें से कोई भी बायो पसंद आता है तो उसे आप कॉपी करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट में लगा सकते है.
यह भी पढ़े – 100+ Impressive WhatsApp Bio Hindi For Boy & Girls
इस लेख में हमने आपको WhatsApp Bio For Girls के बारे में जानकारी दी है, अगर आप व्हाट्सएप बायो से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो ऐसे में आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.