आज हम आपको WhatsApp Business Account Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपना व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको व्हाट्सएप बिज़नस एप्लीकेशन डाउनलोड करने से लेकर बिज़नस अकोउट बनाने तक की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

WhatsApp Business Account Kaise Banaye

अगर आप अपने बिज़नस के लिए एक अलग व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते है तो ऐसे में व्हाट्सएप आपको बिज़नस अकाउंट बनाने का सुविधा प्रदान करता है, इसमें आपको व्हाट्सएप मैसेंजर की तुलना में कुछ एडवांस फीचर दिए जाते है जिसका उपयोग करके आप अपने अकाउंट को बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकते है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Number Unblock Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

WhatsApp Business Account Kaise Banaye

व्हाट्सएप पर बिज़नस अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सएप बिज़नस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा तभी आप व्हाट्सएप पर अपना बिज़नस अकाउंट बना पायेंगे, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलकर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है, अब आप इसमें WhatsApp Business लिखकर सर्च करें एवं इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करें.

whatsapp business install kare

चरण 2. अब आपको WhatsApp Business एप्लीकेशन ओपन करना है एवं Agree and continue के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp business agree and continue par click kare

चरण 3. अब आपको Verify your phone number का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने है एवं Next के ऊपर क्लिक करना है.

business account me mobile number dalkar register kare

चरण 4. अब आपको Contacts and media का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है एवं इसमें मांगी गयी परमिशन को Allow कर देना है.

media me continue par click kare

चरण 5. इसके बाद आपको Create your Business Profile का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने बिज़नस का नाम दर्ज करना है एवं अपने बिज़नस की केटेगरी सेलेक्ट करनी है, इसके बाद आपको Show more option के ऊपर क्लिक करना है.

business name aur category dale

चरण 6. अब आपको इसमें डिस्क्रिप्शन और बिज़नस एड्रेस डालने का विकल्प मिलेगा, इसमें आप अपने बिज़नस का जो भी डिस्क्रिप्शन देना चाहते है वो लिखे एवं इसके बाद अपने बिज़नस का पता दर्ज करें एवं अंत में Next के ऊपर क्लिक करें.

description and business address dale

चरण 7. अब आपको Create a catalog का पेज दिखाई देगा, अगर आप Catalog बनाना चाहते है तो Get Started पर क्लिक करें अन्यथा Not Now पर क्लिक करें.

catalog select kare

चरण 8. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Walcome to WhatsApp Business  का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Business Profile के ऊपर क्लिक करना है.

business account me profile par click kare

चरण 9. अब आपके सामने बिज़नस प्रोफाइल एडिट करने का पेज खुल जायेगा, इसमें आप अपने बिज़नस से जुडी ईमेल, वेबसाइट, कवर फोटो आदि सेट कर सकते है.

profile customize kare

  • Pencil Icon –  इसके ऊपर क्लिक करके आप प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो अपलोड कर सकते है.
  • Cover photo – अगर आप अपने अकाउंट में कवर फोटो लगाना चाहते है तो पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करके फोटो अपलोड करें.
  • Business hours – आपका बिज़नस कितने बजे से लेकर कितने बजे तक खुला रहा है उसे यहाँ पर सेलेक्ट करें.
  • Email – अगर आप अपने बिज़नस का ईमेल देना चाहते है तो यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें.
  • Website – अगर आपने अपने बिज़नस की कोई वेबसाइट बना रखी है तो उसका लिंक यहाँ पर दर्ज करें.

चरण 10. अब आपको इसमें प्रोडक्ट का विकल्प दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने प्रोडक्ट इसमें अपलोड कर सकते है.

product add kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका बिज़नस अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप पर अपना बिज़नस अकाउंट बना सकते है.

व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट बनाने के फायदे

अगर आप अपना बिज़नस अकाउंट बनाते है तो इसके कई अलग अलग प्रकार के फायदे हो सकते है, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट से आप अपने बिज़नस की एक प्रोफेशनल पहचान बना सकते है.
  • बिज़नस प्रोफाइल में आपको पता, ईमेल और वेबसाइट जैसे फीचर मिल जाते है.
  • बिज़नस अकाउंट में आपको Quick Reply सेट करने का फीचर दिया जाता है.
  • बिज़नस अकाउंट में आपको अलग अलग प्रकार के लेबल बनाने का फीचर मिल जाता है.
  • बिज़नस अकाउंट को आप डायरेक्ट फेसबुक और Instagram पर प्रमोट कर सकते है.
  • बिज़नस अकाउंट में Catalog के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट व्हाट्सएप पर दिखा सकते है.
  • बिज़नस अकाउंट को आप कस्टमर सपोर्ट के लिए भी इस्तमाल कर सकते है.
  • बिज़नस अकाउंट वेरीफाई करके आप ग्रीन टिक ले सकते है, ताकि यूजर ओरिजिनल अकाउंट को आसानी से पहचान सके.

इस प्रकार से बिज़नस अकाउंट बनाने के कई अलग अलग प्रकार के फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना आवश्यक है, अगर आप बिज़नस या कस्टमर सपोर्ट के लिए व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते है तो ऐसे में बिज़नस अकाउंट बनाना आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है.

व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट क्या है?

यह एक खास प्रकार का अकाउंट है जिसे व्यापारियों के लिए लांच किया गया है, इसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों के सह संवाद कर सकते है एवं अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है.

WhatsApp Business अकाउंट कैसे बनाएं?

बिज़नस अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने फोन में WhatsApp Business एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा एवं इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा.

WhatsApp Business अकाउंट में क्या-क्या फीचर्स होते हैं?

बिज़नस अकाउंट में आपको कस्टम बिज़नस प्रोफाइल, कैटलॉग, क्यूक रिप्लाई, ऑटोमेटेड संदेश, लेबल, और बिज़नस स्टेटस जैसे फीचर मिल जाते है.

WhatsApp Business अकाउंट में प्रोफाइल कैसे सेट करें?

व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट में प्रोफाइल सेट करने के लिए आपको Business Profile में जाना होगा, वहां पर आप ईमेल, वेबसाइट, पता और कवर फोटो जैसी जानकारी जोड़ सकते है.

व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट के लिए कौन सा नंबर उपयोग कर सकते हैं?

बिज़नस अकाउंट बनाने के लिए आप किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है, अगर आप चाहो तो व्यक्तिगत मोबाइल नंबर का भी उपयोग कर सकते है.

क्या मैं व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट और व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चला सकता हूँ?

हां आप व्हाट्सएप बिज़नस अकाउंट और व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चला सकते है, हालांकि इसके लिए आपको दोनों अकाउंट में अलग अलग मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा.

WhatsApp Business अकाउंट को कैसे वेरीफाई करें?

बिज़नस अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको बिज़नस सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा एवं आवश्यक दस्तावेज WhatsApp Team को उपलब्ध करवाने होगे, इसके बाद आपके बिज़नस को वेरीफाई किया जायेगा.

WhatsApp Business कैटलॉग क्या है और कैसे बनाएं?

कैटलॉग एक फीचर है जिसकी मदद से आप अपने उत्पाद WhatsApp पर शेयर कर सकते है, कैटलॉग लगाने के लिए आपको Business Profile में जाना होगा वहां आपको कैटलॉग का सेक्शन मिल जायेगा.

WhatsApp Business अकाउंट में क्यूक रिप्लाई कैसे सेट करें?

WhatsApp Business पर क्यूक रिप्लाई सेट करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा वहां आपको क्यूक रिप्लाई का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप क्यूक रिप्लाई सेट कर सकते है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Business Account Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको बिज़नस अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Number Unblock Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखWhatsApp Call Recording Kaise Kare? जानिए सही तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें