आज हम आपको WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप व्हाट्सएप पर किसी भी चैट को गोपनीय रखना चाहते है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से किसी भी चैट में लॉक लगा सकते है एवं इसकी मदद से अपनी चैट की सुरक्षा को बढ़ा सकते है.

WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare

अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से व्हाट्सएप चैट को लॉक करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो किसी भी चैट को लॉक नहीं कर पाते, व्हाट्सएप कंपनी खुद अपने यूजर को चैट लॉक करने का फीचर प्रदान करती है जिसका उपयोग करके आप किसी भी चैट में लॉक लगा सकते है

यह भी पढ़े – WhatsApp Me Blue Tick Kaise Hataye? जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare

व्हाट्सएप एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी व्यक्ति के साथ चैट कर सकते है, अगर आप व्हाट्सएप चैट को गोपनीय रखना चाहते है तो व्हाट्सएप आपको चैट लॉक करने का फीचर उपलब्ध करवाता है, व्हाट्सएप चैट में लॉक लगाने के लिए आप निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको उस व्यक्ति की चैट ओपन करनी है जिसमे आप लॉक लगाना चाहते है.

chat select kare

चरण 2. अब आपको चैट में सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

chat me 3 dots par click kare

चरण  3. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको View contact के ऊपर क्लिक करना है.

view contact par click kare

चरण 4. अब आपको उस व्यक्ति का व्हाट्सएप प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Chat lock का विकल्प दिखाई देगा उसे इनेबल करें.

chat lock enable kare

जैसे ही आप चैट लॉक को इनेबल करेंगे तो इसके बाद आपको अपने फोन का स्क्रीन लॉक डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको स्क्रीन लॉक दर्ज करना है एवं इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी व्हाट्सएप चैट में सफलतापूर्वक लॉक लग जायेगा.

व्हाट्सएप चैट लॉक करने से क्या होगा

अगर आप किसी भी व्हाट्सएप चैट को लॉक कर देते है तो इसके बाद जब ही आप उस चैट को ओपन करेंगे तो उस वक्त आपको स्क्रीन लॉक डालने के लिए कहा जायेगा एवं जब तक आप सही स्क्रीन लॉक नहीं डालेंगे तब तक आपका व्हाट्सएप चैट ओपन नहीं होगा.

इस फीचर का उपयोग करके आप अपनी व्हाट्सएप चैट की सुरक्षा को बढ़ा सकते है एवं जब आप अपनी चैट में लॉक लगाते है तो इसके बाद कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी अनुमति के बिना आपके चैट को नहीं पढ़ पायेगा, यह फीचर आपकी गोपनीयता को बढाने में मदद करता है.

व्हाट्सएप चैट से लॉक कैसे हटाए

अगर आपने गलती से किसी भी चैट में लॉक लगाया हुआ है और आप उसे हटाना चाहते है तो हम आपको जो तरीका बता रहे है उसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप चैट के लॉक को हटा सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा

चरण 1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको वो चैट ओपन करनी है जिसमे से आप लॉक हटाना चाहते है.

chat select kare

चरण 2. अब आपको व्हाट्सएप चैट में सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

chat me 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको यहाँ पर View contact का विकल्प दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करें.

view contact par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Chat Lock सक्रिय दिखाई देगा, इसे आपको निष्क्रिय कर देना है.

chat lock disable kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी चैट से लॉक सफलतापूर्वक हट जायेगा, इस प्रकार से आप अपनी व्हाट्सएप चैट के लॉक को बहुत ही आसानी से हटा सकते है.

WhatsApp में चैट लॉक कैसे करें?

सबसे पहले WhatsApp चैट खोले एवं 3 डॉट्स पर क्लिक करें, इसके बाद View contact में जाकर Chat lock सक्रिय करें.

WhatsApp चैट लॉक करने का क्या फायदा है?

चैट लॉक करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहती है एवं कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी चैट को नहीं पढ़ सकते.

क्या मैं एक से ज्यादा चैट लॉक कर सकता हूँ?

हां, अगर आप चाहो तो एक से ज्यादा चैट को लॉक कर सकते हो.

WhatsApp चैट लॉक हटाने का तरीका क्या है?

WhatsApp चैट में जाकर 3 डॉट्स पर क्लिक करें, इसके बाद View contact में जाकर Chat lock निष्क्रिय करें.

क्या चैट लॉक करने से चैट का डेटा सुरक्षित रहता है?

हां, चैट लॉक लगाने से डेटा सुरक्षित रहता है एवं आपके डेटा की गोपनीयता बढती है.

चैट लॉक करते समय क्या पासवर्ड डालना आवश्यक है?

हां, चैट लॉक लगाते समय आपको मोबाइल का स्क्रीन लॉक डालना आवश्यक है.

क्या चैट लॉक फीचर सभी WhatsApp वर्ज़न में उपलब्ध है?

चैट लॉक का फीचर लेटेस्ट वर्शन पर उपलब्ध है, आप अपने WhatsApp एप्लीकेशन को अपडेट करके इस फीचर का लाभ ले सकते है,

क्या चैट लॉक करने से चैट का बैकअप प्रभावित होता है?

नहीं, चैट लॉक लगाने से आपका WhatsApp बैकअप किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होगा.

क्या चैट लॉक करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत है?

नही, चैट लॉक लगाने के किसी आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरुरत नहीं है, यह फीचर WhatsApp कंपनी खुद अपने यूजर को उपलब्ध करवा रही है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Log Out Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको व्हाट्सएप की चैट लॉक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें