आज हम आपको WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट में प्रोफाइल फोटो सेट करने की सोच रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको प्रोफाइल फोटो लगाने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है.

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye

अक्सर आपने देखा होगा की जब भी हम व्हाट्सएप्प डीपी में कोई फोटो लगाते है तो उस वक्त पूरा फोटो व्हाट्सएप्प डीपी में नहीं दिखाई देता, अगर आप अपनी पूरी फोटो को क्लीअर तरीके से डीपी में सेट करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आ सके.

यह भी पढ़े – WhatsApp Ka Status Kaise Dekhe? जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye

व्हाट्सएप्प पर फुल डीपी सेट करने के लिए सबसे पहले आपको उस फोटो का Ratio बदलना होता है, अगर आप फोटो का Ratio बदलकर उसे व्हाट्सएप्प डीपी में लगाते है तो इससे आपका फोटो व्हाट्सएप्प में क्लियर तरीके से दिखाई देगा, व्हाट्सएप्प पर फुल डीपी लगाने के लिए निम्न तरीका फॉलो करें.

चरण 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

open google play store

चरण 2. अब आपको इसमें MediaCrop लिखकर सर्च करना है. इसके बाद आपको MediaCrop का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

MediaCrop application par click kare

चरण 3. अब आपको MediaCrop एप्लीकेशन से जुडी कुछ जानकारी दिखाई देगी उसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करना है.

MediaCrop application install kare

चरण 4. इसके बाद आपको अपने फोन में MediaCrop एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें Photo का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है, अब आपके फोन की गैलेरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो फोटो सेलेक्ट करना है जिसे आप फुल डीपी के रूप में सेट करना चाहते है.

MediaCrop me photo par click kare

चरण 5. अब आपको Adjust का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Fit to circle के ऊपर क्लिक करना है.

MediaCrop me fit to circle par click kare

चरण 6. अब आपको इसमें एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं इसके बाद आपको Background blurred के ऊपर क्लिक करना है.

background blurred par click kare

चरण 7. फोटो को पूरी तरह से एडिट करने के बाद अंत में आपको Save का ऑप्शन दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करके फोटो को अपने फोन की गैलेरी में सेव कर ले.

MediaCrop me save par click kare

चरण 8. इसके बाद आपको व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 9. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 10. अब आपको अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको अपनी प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp profile photo par click kare

चरण 11. अब आपको प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड कर लेनी है.

profile photo me camera icon par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी व्हाट्सएप्प प्रोफाइल में पूरी डीपी सेट हो जाएगी, इस प्रकार से आप अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट में बहुत ही आसानी से फुल डीपी लगा सकते है.

व्हाट्सएप्प पर फुल डीपी लगाने का फायदा

व्हाट्सएप्प पर पुरे फोटो की डीपी लगाने का सबसे बड़ा फायदा यही है की इससे आपकी डीपी काफी ज्यादा आकर्षक दिख सकती है एवं इस प्रकार की डीपी दुसरे लोगो को काफी ज्यादा आकर्षित कर सकती है, इसके साथ ही फुल डीपी लगाने से आपका फोटो किसी भी प्रकार से कट नहीं होगा इससे आपके फोटो का कोई भी पार्ट डीपी से गायब नही होगा.

अगर आपकी पूरी फोटो अच्छे से कैप्चर हुई है और आप उस फोटो को व्हाट्सएप्प डीपी में लगाने की सोच रहे है तो ऊपर बताये गये तरीके को अपनाकर आप पुरे फोटो को व्हाट्सएप्प डीपी के रूप में सेट कर पाएंगे एवं इससे व्हाट्सएप्प डीपी लगाते वक्त आपके फोटो का कोई भी हिस्सा कट नही होगा.

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं?

WhatsApp पर Full DP लगाने के लिए आपको फोटो का रेशियो बदलकर उसे MediaCrop ऐप से एडिट करना होगा, ताकि फोटो पूरी तरह से दिखाई दे.

WhatsApp DP के लिए सबसे अच्छा फोटो साइज क्या होना चाहिए?

WhatsApp DP के लिए फोटो का साइज 1080x1080 पिक्सल्स होना चाहिए, ताकि फोटो पूरी तरह से क्लियर और अच्छी तरह से फिट हो सके.

MediaCrop ऐप क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

MediaCrop एक एंड्राइड ऐप है, जिसका उपयोग फोटो को व्हाट्सएप्प के राउंड फ्रेम में फिट करने के लिए किया जाता है, इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

WhatsApp DP में फोटो का हिस्सा क्यों कट जाता है?

WhatsApp DP के राउंड फ्रेम में यदि फोटो का रेशियो सही नहीं है तो फोटो का कुछ हिस्सा कट जाता है, सही रेशियो होने से यह समस्या नहीं होती.

WhatsApp DP में पूरी फोटो कैसे लगाएं बिना किसी हिस्से को कटे?

WhatsApp DP में पूरी फोटो लगाने के लिए आपको MediaCrop जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जो फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करके पूरी फोटो को फिट करते हैं.

WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर के लिए कौन से ऐप्स इस्तेमाल करें?

WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए MediaCrop, Photoshop Express, Snapseed जैसे लोकप्रिय ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है.

WhatsApp DP अपलोड करते समय फोटो की क्वालिटी कैसे बनाए रखें?

WhatsApp DP अपलोड करते समय फोटो की क्वालिटी बनाए रखने के लिए उच्च-गुणवत्ता वाली फोटो का चयन करें और उसकी रिज़ॉल्यूशन सही रखें ताकि डीपी अच्छी क्वालिटी में अपलोड हो.

क्या WhatsApp DP पर फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं?

हां, आप WhatsApp DP पर फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, इसके लिए आप PicsArt, Photoshop Express जैसे फोटो एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर को आकर्षक कैसे बनाएं?

WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर को आकर्षक बनानें के लिए आप उस फोटो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते है और फोटो को सही रेशियो में बदलकर WhatsApp पर अपलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Link Generate Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको व्हाट्सएप्प डीपी लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकरी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Ka Status Kaise Dekhe? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखWhatsApp वेरीफाई नहीं हो रहा? तो अपनाओ यह तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें