WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है? जानिए टॉप 10 चैनल के नाम

By Admin

Updated On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube चलाते है तो अक्सर आपके मन में इस प्रकार का सवाल आता होगा की आखिर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किस YouTube चैनल पर होगे, तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

youtube par sabse jyada subscriber kiske hai

आज के समय में YouTube पर लाखो प्रकार के अलग अलग चैनल है ऐसे में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले टॉप 10 चैनल पता कर पाना एक मुश्किल कार्य है, हालांकि हम आपको सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल का नाम और उस चैनल से जुडी कुछ बेसिक जानकारी आपको बतायेंगे जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है.

यह भी पढ़े –  यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले? जानिए सबसे आसान तरीका

YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है

जिस चैनल पर जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होते है उस चैनल को उतना ही ज्यादा बड़ा और लोकप्रिय चैनल माना जाता है, YouTube के सब्सक्राइबर चैनल की लोकप्रियता को दर्शाने में भी मददगार साबित होते है, हम आपको सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

1. MrBeast

YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर इसी चैनल पर है, इस चैनल को जिम्मी डोनाल्डसन के द्वारा 20 फरवरी 2012 में बनाया था एवं इनके चैनल पर 308 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, यह अपने चैनल पर बड़े बड़े चैलेंज के विडियो अपलोड करते है एवं इनके चैनल पर अब तक 800 से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

mrbeast channel

2. T-Series

यह एक भारतीय चैनल है जो सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की लिस्ट में दुसरे नंबर पर आता है, इस चैनल की स्थापना गुलशन कुमार जी के द्वारा 13 मार्च 2006 में की गयी थी, T-Series चैनल पर कुल 270 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, इस चैनल पर संगीत से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है एवं इस चैनल पर अब तक 21 हजार से भी ज्यादा विडियो अपलोड किए जा चुके है.

t series

3. Cocomelon – Nursery Rhymes

कोकोमेलन चैनल की स्थापना जे जियोन, उनकी पत्नी और बच्चो के द्वारा 2 सितम्बर 2006 में की गयी थी, इस चैनल पर कार्टून से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है एवं अब तक इस चैनल पर 1200 से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है, इस चैनल पर कुल 179 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है.

cocomelon

4. SET India

यह एक भारतीय टेलीविज़न चैनल है एवं इस चैनल पर टीवी सीरियल से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, इस चैनल को 21 सितम्बर 2006 में लांच किया गया था एवं इस चैनल पर 175 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, SET India चैनल पर अब तक 1 लाख 42 हजार से भी ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

set india

5. Kids Diana Show

यह एक पारिवारिक यूट्यूब चैनल है जिसको 12 मई 2015 में शुरू किया गया था एवं इस चैनल पर बच्चो से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, यह सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है एवं इस चैनल पर कुल 124 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, इसके साथ ही इस चैनल पर 1200 से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

Kids Diana Show

6. Vlad and Niki

यह छठा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल है एवं इस चैनल पर बच्चों के विडियो अपलोड किये जाते है, इस चैनल की शुरुआत 23 अप्रैल 2018 में की गयी थी एवं इस चैनल पर 122 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, व्लाद और निकी यूट्यूब  चैनल पर अब तक 700 से ज्यादा विडियो अपलोड किया जा चुके है.

Vlad and Niki

7. Like Nastya

Like Nastya चैनल को 6 दिसंबर 2016 में बनाया गया था एवं इस चैनल पर बच्चो से जुड़े विडियो अपलोड किए जाते है, Like Nastya चैनल पर कुक 118 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं अब तक इस चैनल पर 800 से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

Like Nastya

8. PewDiePie

इस चैनल को फेलिक्स केजेलबर्ग के द्वारा 29 अप्रेल 2010 में बनाया गया था, यह एक गेमिंग चैनल है जिसमे मुख्यत गेमिंग से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, PewDiePie चैनल पर कुल 111 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं अब तक इस चैनल पर 4700 से ज्यादा विडियो अपलोड किए जा चुके है.

pewdiepie

9. Zee Music Company

यह एक भारतीय चैनल है जहां पर संगीत से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, इस चैनल को 12 मार्च 2014 में बनाया गया था एवं इस चैनल पर कुल 109 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, अब तक इस चैनल पर 11 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

Zee Music Company

10. WWE

WWE का पूरा नाम वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट है एवं इस चैनल पर रेसलिंग  से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, WWE Channel को 11 मई 2017 में बनाया था, इस चैनल पर कुल 103 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं इस चैनल पर अब तक 78 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

wwe

यह दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किये जाने वाले YouTube चैनल है एवं ध्यान रखे की वर्त्तमान समय में MrBeast YouTube चैनल पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है, इसलिए यह चैनल दुनिया का नंबर 1 चैनल माना जाता है.

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है

वर्तमान समय में कई भारतीय यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर उपलब्ध है, ऐसे में हम आपको भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले टॉप 10 चैनल के नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

1. T-Series

यह भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला YouTube चैनल है, इस चैनल को गुलशन कुमार जी के द्वारा 13 मार्च 2006 में बनाया गया था, T-Series एक म्यूजिक कंपनी है जहां पर म्यूजिक से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, इस चैनल पर कुल 270 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं इस चैनल पर अब तक 21 हजार से भी ज्यादा विडियो अपलोड किए जा चुके है.

t series

2. SET India

यह दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला YouTube चैनल है एवं इस चैनल पर टीवी सीरियल से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है एवं इस चैनल को 21 सितम्बर 2006 में लांच किया गया था, इस चैनल पर 175 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, SET India चैनल पर अब तक 1 लाख 42 हजार से भी ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

set india

3. Zee Music Company

यह भारत का तीसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला YouTube चैनल है एवं यह एक म्यूजिक चैनल है जहाँ पर अलग अलग प्रकार के म्यूजिक अपलोड किये जाते है, इस चैनल को 12 मार्च 2014 में बनाया गया था एवं इस चैनल पर कुल 109 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, अब तक इस चैनल पर 11 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

Zee Music Company

4. Goldmines

यह भारत का चौथा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल है, इस चैनल पर मूवी से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है एवं इस चैनल को 12 जनवरी 2012 में लांच किया गया था, Goldmines चैनल पर कुल 98.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं इस चैनल पर अब तक 8 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

Goldmines

5. Sony SAB

यह भारत का पांचवा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल है एवं इस चैनल पर टीवी सीरियल से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, इस चैनल को 4 अगस्त 2007 में लांच किया गया था एवं इस चैनल पर कुल 94.4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, Sony SAB चैनल पर अब तक 88 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

Sony SAB

6. ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs

यह भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की लिस्ट में छठे नंबर पर आता है, इस चैनल पर कार्टून से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है एवं इस चैनल को 9 फरवरी 2013 में लांच किया गया था, इस चैनल पर कुल 92. 2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं इस चैनल पर अब तक 700 से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs

7. Zee TV

इस चैनल को 11 दिसंबर 2005 में लांच किया गया था एवं इस चैनल पर टीवी सीरियल से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, इस चैनल पर कुल 82.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं इस चैनल पर 1 लाख 80 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

Zee TV

8. Colors TV

इस चैनल को 13 जून 2008 में बनाया गया था एवं इस चैनल पर टीवी सीरियल से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, Colors TV पर अब तक 1 लाख 59 हजार से भी ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है एवं इस चैनल पर 74.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है.

colors tv

9. Shemaroo Filmi Gaane

यह एक म्यूजिक चैनल है जिसमे म्यूजिक से जुड़े विडियो अपलोड किए जाते है, इस चैनल को 11 जून 2010 में लांच किया गया था, Shemaroo Filmi Gaane चैनल पर कुल 69.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं इस चैनल पर अब तक 8 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किया जा चुके है.

shemaroo filmi gaane

10. T-Series Bhakti Sagar

यह एक म्यूजिक चैनल है जहां पर धार्मिक गानों से जुड़े विडियो अपलोड किये जाते है, इस चैनल को 13 फरवरी 2011 में लांच किया गया था, T-Series Bhakti Sagar चैनल पर कुल 68.9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है एवं इस चैनल पर अब तक 28 हजार से ज्यादा विडियो अपलोड किये जा चुके है.

t-series bhakti sagar

विशेष सुचना – लोकप्रिय और बड़े YouTube चैनल के सब्सक्राइबर में प्रतिदिन भारी बदलाव होते रहते है ऐसे में इनके सब्सक्राइबर की संख्या में भी समय के साथ उतार चढ़ाव हो सकते है, हमने आपको जो जानकारी बताई है वो 5 अगस्त 2024 की जानकारी है.

भारत का सबसे बड़ा चैनल कौन सा है?

टी-सीरीज़ भारत का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल है एवं यह एक म्यूजिक कंपनी है जिसकी स्थापना गुलशन कुमार जी के द्वारा की गयी थी.

दुनिया में सबसे ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर किसका है?

दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला YouTube चैनल MrBeast है एवं यह बड़े बड़े चैलेंज के विडियो अपलोड करते है.

दुनिया में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

दुनिया के नंबर 1 यूट्यूबर James Stephen Donaldson है क्युकी इनका YouTube चैनल MrBeast दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल है.

वर्ल्ड नंबर 2 यूट्यूबर कौन है?

दुनिया का नंबर 2 यूट्यूबर एक म्यूजिक कंपनी है जिसका नाम टी-सीरीज़ है, यह चैनल दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की सूचि में दुसरे नंबर पर आता है.

यह भी पढ़े – यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है? सिल्वर से लेकर रूबी प्ले बटन तक

इस लेख में हमने आपको YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी, अगर आपके मन में इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment