आज हम आपको YouTube Par Video Kab Upload Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक क्रिएटर है और आप यूट्यूब पर विडियो अपलोड करना चाहते है तो आपको इसका सही तरीका पता होना बेहद ही आवश्यक है, अगर आप यूट्यूब विडियो अपलोड करने का सही तरीका जानना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.
यूट्यूब पर ज्यादा व्यू प्राप्त करने के लिए आपको कई बातो का ध्यान रखना होता है जिसमे आपके कंटेंट की क्वालिटी, कीवर्ड, SEO, थंबनेल आदि शामिल है, इसके साथ ही आप किस वक्त अपना विडियो अपलोड करते है यह भी आपको पता होना जरूरी है, अगर आप विडियो अपलोड करने का सही तरीका जानना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Mobile Se YouTube Thumbnail Kaise Banaye? मात्र 5 मिनट में
YouTube Par Video Kab Upload Kare
यूट्यूब बहुत बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, अगर आप सही वक्त पर विडियो अपलोड करते है तो इससे आपको कम समय में ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है एवं आपके विडियो की रिच तेजी से बढ़ने लग सकती है, यूट्यूब पर विडियो कब डालना चाहिए यह जानने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको इसमें YouTube Studio लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने कई तरह के अलग अलग एप्लीकेशन दिखाई देंगे उसमे आपको YouTube Studio के एप्लीकेशन पर क्लिक करना है.
चरण 3. जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने YouTube Studio एप्लीकेशन इनस्टॉल करने का पेज ओपन होगा, उसमे आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक कर देना है.
चरण 4. अब आपको अपने फोन में YouTube Studio एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपना YouTube अकाउंट लॉग इन कर लेना है, जैसे ही आप YouTube अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको एनालिटिक्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको सबसे ऊपर कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें सबसे ऊपर आपको Audience का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको When your viewers are on YouTube का विकल्प मिलेगा इसमें आपको आ जाना है एवं यहाँ पर विडियो पर सबसे ज्यादा व्यू किस वक्त आते है इसकी जानकारी दिखाई देगी.
इसमें आपको जो रंग सबसे गहरा दिखाई देगा उस वक्त आपके चैनल पर सबसे ज्यादा व्यू आते है, इससे आप अंदाजा लगा सकते है की आपको अपने चैनल पर किस वक्त विडियो अपलोड करना चाहिए ताकि आपको ज्यादा व्यू प्राप्त हो सके.
सही समय पर विडियो अपलोड करने के फायदे
अगर आप सही समय पर विडियो अपलोड करते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे हो सकते है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- इससे विडियो अपलोड करने बाद बहुत ही कम समय में आपको ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.
- इससे आपके विडियो को रैंक होने में काफी ज्यादा मदद मिलती है.
- इससे आपका विडियो जल्दी ही YouTube Suggestion में जा सकता है.
- इससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
- इससे आपके विडियो की रिच तेजी से बढ़ने लगेगी एवं व्यू तेजी से बढ़ेंगे.
- इससे आपका YouTube चैनल तेजी से ग्रो हो सकता है एवं चैनल पर अच्छे परिणाम मिल सकते है.
- विडियो अपलोड करने के तुरंत बार ज्यादा व्यू मिलने से आपका विडियो वायरल भी हो सकता है.
इस प्रकार से सही समय पर विडियो अपलोड करने के कई तरह के अलग अलग फायदे होते है एवं इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की इससे आपके विडियो के व्यू तेजी से बढ़ने लग सकते है एवं आपके विडियो की रिच तेजी से बढ़ सकती है, यह तरीका अपनाकर आप कम समय में अपने चैनल को ग्रो कर सकते है.
यह भी पढ़े – यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? जानिए यूट्यूब की पॉलिसी
इस लेख में हमने आपको YouTube Par Video Kab Upload Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में विडियो अपलोड करने से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.