आज हम आपको YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप यूट्यूब पर विडियो अपलोड करते है तो आपको पता होगा की यूट्यूब पर वाच टाइम कितना महत्वपूर्ण होता है, ज्यादा वाच टाइम आपके विडियो को वायरल करने में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है.
यूट्यूब विडियो पर वाच टाइम बढाने के लिए आपको कई बातो का ध्यान रखना होता है, अगर आप यूट्यूब विडियो का वाच टाइम बढाना सीख जाते है तो इससे आप अपने विडियो को बहुत ही कम समय में रैंक कर सकते है एवं इससे आपका विडियो बहुत ही तेजी से ग्रो होने लग सकता है.
यह भी पढ़े – YouTube Notification Band Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye
यूट्यूब पर वाच टाइम का अर्थ होता है की कोई भी यूजर आपके विडियो को कितनी देर तक देखता है, अगर यूजर आपके विडियो को ज्यादा देर तक देखता है तो इसका अर्थ है की आपका विडियो अच्छी क्वालिटी का है, अगर आप अपने विडियो में वाच टाइम बढ़ाना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
विडियो क्वालिटी अच्छी रखे
यूट्यूब विडियो का वाच टाइम बढाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी में विडियो रिकॉर्ड करना चाहिए, इसके लिए आप किसी अच्छे कैमरा का उपयोग कर सकते है ताकि आपका विडियो क्लियर दिखाई दे, अगर आप अच्छी क्वालिटी में विडियो रिकॉर्ड करते है तो यह विडियो यूजर को ज्यादा पसदं आ सकता है.
अच्छी क्वालिटी में विडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आप किसी DSLR कैमरा का उपयोग कर सकते है, अगर आपके पास DSLR कैमरा नहीं है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल फोन के कैमरा का उपयोग करके भी विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है, इससे आपको अच्छा वाच टाइम देखने के लिए मिल सकता है.
वौइस् क्वालिटी अच्छी रखे
जब आप विडियो बनाते है तो उस वक्त आपको वौइस् क्वालिटी का भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, अगर आपके विडियो में वौइस् क्वालिटी अच्छी होगी तो यूजर को आपकी बात समझने में आसानी होगी एवं यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे.
अच्छी क्वालिटी में वौइस् रिकॉर्ड करने के लिए आप Mic का उपयोग कर सकते है, अगर आपके पास Mic नहीं है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल का उपयोग करके भी वौइस् को रिकॉर्ड कर सकते है, जब आप वौइस् रिकॉर्ड कर लेते है तो इसके बाद आपको अपनी वौइस् अच्छी तरह से एडिट कर लेनी चाहिए.
विडियो एडिटिंग अच्छे से करे
किसी भी विडियो का वाच टाइम बढाने के लिए आपको उस विडियो को अच्छी तरह से एडिट करना जरुरी है, विडियो को एडिट करने के लिए आप किसी सॉफ्टवेर या ऑनलाइन टूल्स का उपोयग कर सकते है, अच्छी तरह से एडिट किया गया विडियो यूजर को काफी ज्यादा आकर्षित कर सकता है.
अगर आप विडियो को सही तरह से एडिट नहीं करते तो इसके कारण भी आपको कम वाच टाइम मिल सकता है, वही अगर आप विडियो को अच्छी तरह से एडिट करके अपलोड करेंगे तो उसमे आपको पहले की तुलना में काफी ज्यादा वाच टाइम मिल सकता है.
विडियो में इफ़ेक्ट लगाये
आप अपने विडियो को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए विडियो में अच्छे अच्छे इफ़ेक्ट लगा सकते है, इफ़ेक्ट से आपका विडियो पहले की तुलना में थोडा अधिक बेहतर हो सकता है एवं इससे यूजर आपके विडियो को ज्यादा देर तक देख सकते है.
अगर आप विडियो एडिटिंग करने के लिए किसी सॉफ्टवेर का उपयोग करते है तो उसमे आपको कई तरह के निशुल्क इफ़ेक्ट देखने के लिए मिल जायेंगे एवं अगर आप चाहो तो इन्टरनेट से भी कॉपीराइट फ्री इफ़ेक्ट डाउनलोड करके इस्तमाल कर सकते हो.
सही कीवर्ड का चुनाव करें
आपके विडियो का वाच टाइम बढाने के लिए कीवर्ड भी बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, विडियो बनाने से पहले आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करनी बेहद ही आवश्यक है एवं एक सही और उपयुक्त कीवर्ड का चुनाव करके उसके आधार पर विडियो बनाना चाहिए, इससे आपको अपने विडियो में बहुत ही अच्छा परिणाम देखने के लिए मिल सकता है.
जब आप विडियो बना लेते है तो इसके बाद उस विडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते वक्त आपको अपने विडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग में भी सही कीवर्ड दर्ज करने चाहिए, आप अपने विडियो में कीवर्ड को जितना बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ करेंगे आपको उतना ही ज्यादा वाच टाइम देखने के लिए मिल सकता है.
एक ही केटेगरी पर काम करें
अगर आप ज्यादा वाच टाइम प्राप्त करना चाहते है तो आपको एक ही केटेगरी के ऊपर काम करना चाहिए, अगर आप एक ही केटेगरी के ऊपर नियमित रूप से हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करेंगे तो इससे यूजर आपके विडियो को देखने में ज्यादा रूचि दिखा सकते है.
आपको हमेशा अपनी ऑडियंस को ध्यान में रखकर विडियो बनाने चाहिए, अगर आप अपने विडियो ऑडियंस की जरूरत के हिसाब से बनायेंगे तो इससे यूजर को आपका विडियो ज्यादा पसंद आ सकता है एवं इससे आपको अपने विडियो में बहुत ही अच्छा वाच टाइम देखने के लिए मिल सकता है.
खुद का यूनिक कंटेंट बनाये
अक्सर ज्यादातर लोग यूनिक कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करते है, ऐसे में अगर आपका कंटेंट यूनिक होगा तो लोग आपके विडियो को पूरा देख सकते है जिससे की आपको बहुत ही अच्छा वाच टाइम मिल सकता है और आपको अपने विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है.
जो लोग दुसरो का कंटेंट कॉपी करते है अक्सर उनके विडियो पर बहुत ही कम वाच टाइम मिलता है, क्युकी यूजर एक ही कंटेंट को बार बार देखना पसंद नहीं करते, इसलिए ज्यादा वाच टाइम प्राप्त करने के लिए आपको खुद का यूनिक कंटेंट बनाने का प्रयास करना चाहिए.
हाई क्वालिटी का थंबनेल बनाये
थंबनेल खास तौर पर आपके विडियो का सीटीआर बढाने में मदद करता है, लेकिन अगर आप एक हाई क्वालिटी का थंबनेल बनाते है तो यह आपके वाच टाइम को बढाने में भी मदद कर सकता है, आपको अपना थंबनेल ऐसा बनाना चाहिए की यूजर आपके विडियो को पूरा देखने का प्रयास करें.
अक्सर ज्यादातर लोग अपने विडियो पर वाच टाइम को बढाने के लिए इस तरीके का उपयोग करते है, ध्यान रखे की आपका थंबनेल जितना आकर्षक और जानकारीपूर्ण होगा आपको अपने विडियो पर उतने ही ज्यादा व्यू प्राप्त होगे और यूजर आपके विडियो को देखने में उतनी ही ज्यादा रूचि दिखायेंगे.
अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर विडियो बनाते है तो आपको यूट्यूब पर बहुत भी अच्छा वाच टाइम देखने के लिए मिल सकता है एवं आपका विडियो बहुत ही तेजी से ग्रो हो सकता है, ज्यादा वाच टाइम प्राप्त करने के लिए आपको विडियो की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़े – YouTube का मालिक कौन है? जानिए यूट्यूब से जुडी सही जानकारी
इस लेख में हमने आपको YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप वाच टाइम बढाने से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.