WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Business Account Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका

आज हम आपको Instagram Business Account Kaise Banaye? इसके बारे में बता रहे है. अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना बिज़नेस अकाउंट बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको बिज़नेस अकाउंट बनाने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका बतायेंगे.

Instagram Business Account Kaise Banaye

अक्सर कई लोग इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट बनाने का प्रयास करते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपना बिज़नेस अकाउंट नहीं बना पाते, हालांकि इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गयी है, अगर आप नया बिज़नेस अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

Also read – Instagram Par Block Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका

Instagram Business Account Kaise Banaye?

इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर आप नए नए दोस्त बना सकते है एवं अपने कंटेंट को शेयर कर सकते है, यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपको कई तरह के फीचर उपलब्ध करवाता है जिसके कारण ज्यादातर यूजर इसका उपयोग करना पसंद करते है, अगर आप इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट बनाने की सोच रहे है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Instagram लिखकर सर्च करना है, अब आपको इंस्टाग्राम का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे आप अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.

install instagram application

चरण 2. एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद आप इसको ओपन कर ले, अब आपको इसका लॉग इन पेज दिखाई देगा उसमे आपको  Create new account के विकल्प पर क्लिक करना है.

create new instagram account

चरण 3. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं Next के ऊपर क्लिक करें, अगर आप ईमेल के द्वारा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको Sing up with email वाले विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.

whats your mobile number

चरण 4. अब आपको Confirm your mobile number का पेज दिखाई देगा इसमें आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे, पहला Send code via WhatsApp और दूसरा Send code via SMS इसमें से आप किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें एवं Send code के ऊपर क्लिक करें.

confirm mobile number

चरण 5. इसके बाद आपको Enter the confirmation code का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको अपने फोन में जो OTP प्राप्त हुआ है वो दर्ज करना है एवं Next के ऊपर क्लिक करना है.

enter confirmation code

चरण 6. अब आपको Create a password का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपने अकाउंट में कौनसा पासवर्ड सेट करना चाहते है वो टाइप करना होगा इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

create a password instagram

चरण 7. इसके बाद आपको Save your login info? का पेज दिखाई देगा, अगर आप लॉग इन इनफार्मेशन को सेव करना चाहते है तो आपको Save के ऊपर क्लिक करना है, अन्यथा आप Not now के ऊपर क्लिक कर दे.

Save your login info

चरण 8. इसके बाद आपको What’s your birthday? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी जन्म तारीख, जन्म का महिना और जन्म का वर्ष सेलेक्ट करना है इसके बाद आप Next के ऊपर क्लिक करें.

What  your birthday

चरण 9. अब आपको What’s your name? का पेज दिखाई देगा इसमें आपको अपने अकाउंट का नाम टाइप करना है, आप जिस नाम से अकाउंट बनाना चाहते है वो आपको यहाँ पर दर्ज कर लेना है.

What's your name

चरण 10. इसके बाद आपको Create a username? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने अकाउंट के लिए एक यूनिक यूजरनाम सेलेक्ट करना है एवं Next के ऊपर क्लिक करना है.

Create a username

चरण 11. अब आपको Agree to instagram’s terms and policies का पेज दिखाई देगा इसको आप ध्यान से पढ़े ले एवं इसको पढने के बाद आपको I agree के ऊपर क्लिक करना है.

Agree to instagram terms and policies

चरण 12. अब आपको Add a profile picture का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप अपनी प्रोफाइल में फोटो सेट करना चाहते है तो आपको Add picture के ऊपर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट कर लेनी है.

Add picture

चरण 13. अब आपको nstagram is more fun with friends. Syns your contacts to find tham.  का पेज दिखाई देगा इसके आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

sync your contacts

चरण 14. अब आपको Get Facebook suggestions का पेज दिखाई देगा इसमें आप अपनी इच्छानुसार Continue या Skip के ऊपर क्लिक कर सकते है.

get facebook suggestion

चरण 15. अब आपको 5+ यूजर को Follow करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपनी इच्छानुसार 5 यूजर को सेलेक्ट कर ले एवं Next के ऊपर क्लिक कर दे,

follow users

चरण 16. इतनी प्रकिया पूरी करने के बाद आपका नया इंस्टाग्राम अकाउंट बन जायेगा, अब आपको अपने अकाउंट में सबसे निचे प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 17. अब आपको अपने अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Edit Profile का विकल्प दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिये.

instagram edit profile

चरण 18. अब आपको प्रोफाइल एडिट करने के पेज दिखाई होगा,, यहाँ आपको Switch to professional account का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.

Switch to professional account

चरण 19. अब आपको Get professional tools का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक कर देना है.

Get professional tools

चरण 20. इसके बाद आपको What best describes you? का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको कुछ अलग अलग प्रकार की कैटेगरी दिखाई देगी उसमे से आप अपने अकाउंट के अनुसार कैटेगरी का चुनाव करें एवं Done के ऊपर क्लिक करें.

What best describes you

चरण 21. अब आपको Are you a creator? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको 2 विकल्प मिलेगे Creator और दूसरा Business का, इसमें से आपको Business वाले विअल्प को सेलेक्ट करना है एवं Next के ऊपर क्लिक करना है.

Are you a creator

चरण 22. अब आपको Review your account info का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपने बिज़नेस की ईमेल, फोन नंबर, पता आदि सेट कर सकते है.

Review your account info

चरण 23. अब आपको  Set Up Your Professional Account  का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको 7 अलग अलग स्टेप दिए जायेगे जिन्हें आप अपने अकाउंट के अनुसार सेटअप कर सकते है.

Set Up Your Professional Account

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इंस्टाग्राम पर आपका बिज़नेस अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपना बिज़नेस अकाउंट बना सकते है एवं अगर आपका पहले से कोई इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ है तो उसे भी आप ऊपर बताये गये तरीके से बिज़नेस अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

क्या इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट बनाना फ्री है?

जी हाँ, इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट बनाना निशुल्क है, इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती.

इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट होने का क्या मतलब है?

इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट बनाकर आप अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल को व्यावसायिक खाते में बदल सकते है एवं इससे आपके अकाउंट की रिच बढ़ सकती है.

इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर अपने अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदल सकते है. बिज़नेस अकाउंट बनाने से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर बताये गयी प्रक्रिया फॉलो करें.

इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट क्या होता है?

इंस्टाग्राम कंपनी आपको अपने बिज़नेस के लिए खाता बनाने की अनुमति प्रदान करता है, इसके माध्यम से आप अपने बिज़नेस के लिए निशुल्क खाता बना सकते है.

क्या मेरा पर्सनल और बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकता है?

जी हाँ, अगर आप चाहो तो अपना पर्सनल और बिज़नेस दोनों प्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर इस्तमाल कर सकते है, इंस्टाग्राम कंपनी आपको एक से अधिक खाते बनाने की अनुमति प्रदान करता है.

Also read – Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye? जानिए सबसे आसान तरीका

इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Business Account Kaise Banaye? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको बिज़नेस अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.

favicon

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Leave a Comment