WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram History Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीके से

आज हम आपको Instagram History Kaise Dekhe?  इसके बारे में बताने वाले है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की हिस्ट्री चेक करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको इंस्टाग्राम हिस्ट्री देखने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Instagram History Kaise Dekhe

अक्सर कई लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की हिस्ट्री चेक करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने अकाउंट की हिस्ट्री चेक नहीं कर पाते, हालांकि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करके बहुत ही आसानी से अकाउंट से जुडी हिस्ट्री को प्राप्त कर सकते है.

Also read – Instagram Pronouns Me Kya Likhe? सम्पूर्ण जानकारी

Instagram History Kaise Dekhe?

इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को अकाउंट हिस्ट्री चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है, हालाँकि आपको मेनुअल तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की हिस्ट्री चेक करनी होती है, अपने अकाउंट की हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन ओपन करना है, इसके बाद आपको लॉग इन पेज दिखाई देगा इसमें आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.

login instagram

चरण 2. जैसे ही आप अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो इसके बाद आपको इंस्टाग्राम का डैशबोर्ड दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

instagram profile

चरण 3. अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

profile edit

चरण 4. अब आपके सामने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी, इसमें आपको “Your activity” का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click your activity

चरण 5. अब आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें से आप जिस चीज की हिस्ट्री देखना चाहते है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है, अगर आप “Likes” की हिस्ट्री देखना चाहते है तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

instagram history check

उदाहरण के लिए हमने Likes की हिस्ट्री बताई है, यहाँ पर आप Likes के अलावा Comment, Tags, Sticker responses, Review, Recently deleted, Archived, Post, Reels, Highlights, Time spent, Account history, Recent searches, Link History जैसी कई प्रकार की एक्टिविटी को चेक कर सकते है.

इंस्टाग्राम हिस्ट्री में क्या क्या चीजे देख सकते है?

अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल होता है की हम अपने इंस्टाग्राम की हिस्ट्री में कौन कौनसी चीजे देख सकते है तो हम आपको इससे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे है, अगर आप इंस्टाग्राम की हिस्ट्री चेक करते है तो उसमे आपको निम्न प्रकार की चीजे देखने के लिए मिल सकती है.

  • लाइक – इंस्टाग्राम पर आपने जितने भी पोस्ट, रील्स या स्टोरी आदि को लाइक किया हुआ है वो सभी आप यहाँ पर देख सकते है.
  • कमेंट – अगर आपने इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट या रील्स पर कोई कमेंट किया हुआ है तो उसे आप यहाँ पर देख सकते है.
  • टैग्स – अगर आपने किसी पोस्ट या रील्स में कोई वाक्यांश जोड़ा हुआ है तो आप उसे टैग के सेक्शन में जाकर देख सकते है.
  • स्टिकर – अगर आपने किसी भी पोस्ट पर स्टिकर के माध्यम से जवाब दिया हुआ है तो उसे आप स्टिकर रेस्पॉन्सेस के सेक्शन में देख सकते है.
  • डिलीट – अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी पोस्ट, स्टोरी या रील्स डिलीट की है तो उसे आप Recenty deleted के सेक्शन में देख सकते है. (यहाँ पर आपको पिछने 30 दिन का डाटा मिल जायेगा)
  • Archived – यह वो स्टोरी होती है जिन्हें आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया है, उस स्टोरी को आप Archived के सेक्शन में जाकर देख सकते है.
  • Post –  अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भी विडियो या पोस्ट को फीड में शेयर किया हुआ है तो उसको आप पोस्ट के सेक्शन में जाकर देख सकते है.
  • रील्स– अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रील्स अपलोड करते  है तो उसका डाटा आपको रील्स के सेक्शन में प्राप्त हो जायेगा.
  • Highlights – इंस्टाग्राम आपको स्टोरी हाईलाइट करने का फीचर उपलब्ध करवाता है, अगर आपने कोई स्टोरी हाईलाइट की हुई है तो उसकी हिस्ट्री आपको हाईलाइट के सेक्शन में मिल जाएगी.
  • Time spent – आप इंस्टाग्राम पर प्रतिदिन कितना समय व्यतीत करते है इसकी पूरी हिस्ट्री आपको Time spent के सेक्शन में मिल जाएगी.
  • Account history –  इस सेक्शन में आपको अपने अकाउंट से जुडी पूरी हिस्ट्री प्राप्त हो जाएगी एवं यहाँ पर आप यह चेक कर सकते है की आपने अपने अकाउंट में कब कौनसा बदलवा किया था.
  • Recent searches – आपने हाल ही में इंस्टाग्राम पर क्या क्या सर्च किया था इन सब की जानकारी आपको Recent searches के सेक्शन में प्राप्त हो जाएगी.
  • लिंक इतिहास –  यह आपके क्लिक का रिकॉर्ड होता है, इंस्टाग्राम पर आपने कौन कौनसे लिंक पर क्लिक किया है उसका रिकॉर्ड आप यहाँ पर देख सकते है.

इस प्रकार से इंस्टाग्राम पर आपको कई तरह की हिस्ट्री देखने के लिए मिल जाती है एवं यह सही हिस्ट्री आप अपने अकाउंट में निशुल्क चेक कर सकते है.

Also read – Instagram Ka Lock Kaise Tode? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको Instagram History Kaise Dekhe? इसके बारे में जानकारी प्रदना की है, अगर आपको इंस्टाग्राम हिस्ट्री देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

favicon

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Leave a Comment