WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Ki Chat Kaise Delete Kare? सबसे आसान तरीका

By Admin

Published on:

आज हम आपको Instagram Ki Chat Kaise Delete Kare? इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी भी दुसरे व्यक्ति के साथ किये गये चैट को डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको इंस्टाग्राम चैट डिलीट करना का सबसे आसान तरीका बताने वाले है।

Instagram Ki Chat Kaise Delete Kare

अक्सर कई बार हम अलग अलग लोगो के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करते है एवं किसी कारणवश अपने चैट को डिलीट करना चाहते है, लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण हमे चैट डिलीट करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अगर आप अपनी इंस्टाग्राम की चैट को डिलीट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Also read – Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? मात्र 2 मिनट में

Instagram Ki Chat Kaise Delete Kare

अगर आप मोबाइल में इंस्टाग्राम का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से बहुत ही आसानी से अपनी चैट को डिलीट कर सकते है, इंस्टाग्राम की चैट को डिलीट करने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा।

चरण 1. – सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग इन कर लेना है।

login instagram

चरण 2. – अब आपके इंस्टाग्राम का होमपेज खुल जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

click instagram message icon

चरण 3. – अब आपने अपने जितने भी इंस्टाग्राम मैसेज किये है या आपको जितने भी इंस्टाग्राम प्राप्त हुए है वो आपको यहाँ पर दिखाई देंगे, इसमें आप जिस व्यक्ति के मैसेज डिलीट करना चाहते है आपको उसके मैसेज पर कुछ देर तक टैप करके रखना है।

select instagram message

चरण 4. – जब आप कुछ देर तक मैसेज के ऊपर टैप करके रखेगे तो इसके बाद आपको दुसरे नंबर पर Delete का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

Delete instagram message

जैसे ही आप डिलीट के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके अकाउंट से वो मैसेज सफलतापूर्वक डिलीट हो जायेगा, एक प्रकार से आप एक एक करके किसी भी व्यक्ति के मैसेज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर सकते है।

इंस्टाग्राम मैसेज को Unsend कैसे करें

अगर आपने किसी व्यक्ति को मैसेज भेजा है और आप चाहते है की सामने वाला व्यक्ति आपके मैसेज को न पढ़ पाए तो ऐसे में आप अपने मैसेज को Unsend भी कर सकते है, मैसेज को Unsend करने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जो की निम्न प्रकार से है।

चरण 1. – सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करना है इसके बाद सबसे ऊपर आपको मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

click instagram message icon

चरण 2. – अब आपको सभी मैसेज की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से आप किस व्यक्ति को भेजे गये मैसेज को Unsend करना चाहते है आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

select instagram message

चरण 3. – अब आपके सामने भेजे गये सभी मैसेज की सूचि दिखाई देगी, इसमें आप जिस मैसेज को Unsend करना चाहते है आपको उसके ऊपर कुछ देर तक टैप करके रखना है।

select message for unsend

चरण 4. – इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग तरह के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें सबसे निचे आपको लाल रंग में Unsend का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

select unsend option

चरण 5. – अब आपके सामने एक पॉपअप दिखाई देगा इसमें आपको लाल रंग में Unsend का विकल्प मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

click unsend

जैसे ही आप Unsend के उपर क्लिक करेगे तो इसके बाद वो मैसेज आपके और सामने वाले व्यक्ति के फ़ोन से आटोमेटिक Unsend हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को भेजे गये मैसेज को Unsend कर सकते है।

इंस्टाग्राम मैसेज को Unsend करने का फायदा

अगर आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजने के बाद उसे Unsend कर देते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यही होता है की मैसेज Unsend करने के बाद सामने वाला व्यक्ति आपके मैसेज को नहीं पढ़ पायेगा, अगर आपने गलती से किसी व्यक्ति को मैसेज सेंड किया है और आप चाहते है की सामने वाला व्यक्ति उस मैसेज को न पढ़े तो ऐसे में यह फीचर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

इंस्टाग्राम मैसेज को Unsend करने के नुकसान

अगर आपे गलती से किसी मैसेज को Unsend कर दिया है तो इसका सबसे बड़ा नुकसान यही है की अपने जो मैसेज Unsend किया है वो मैसेज सामने वाले व्यक्ति को दिखाई नहीं देगा, अगर आपने कोई उपयोगी जानकारी सेंड की थी तो उस जानकारी को सामने वाला व्यक्ति नहीं देख पायेगा।

हालांकि आप चाहो तो किसी भी मैसेज को Unsend करने के बाद दुबारा से वही मैसेज टाइप करके सामने वाले व्यक्ति को भेज सकते हो, इससे मैसेज Unsend करने के बाद भी आपके नए मैसेज को सामने वाला व्यक्ति पढ़ पायेगा और उसे आपके द्वारा भेजी गयी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

सवाल जवाब FAQ

सभी इंस्टाग्राम चैट को एकसाथ डिलीट कैसे करें?

इंस्टाग्राम ने अब तक सभी मैसेज को एकसाथ डिलीट करने का फीचर उपलब्ध नहीं करवाया है, ऐसे में आपको सभी मैसेज एक एक करके डिलीट करने होगे।

क्या मैं इंस्टाग्राम में चैट डिलीट कर सकता हूं?

जी हाँ आप अपने इंस्टाग्राम चैट को डिलीट कर सकते है, इसके लिए आपको मैसेज के ऊपर टैप करके रखना है इसके बाद आपको डिलीट के ऊपर क्लिक कर देना है।

इंस्टाग्राम पर डिलीट मैसेज कैसे देखे?

इंस्टाग्राम पर आप डिलीट किये गये मैसेज को नही देख सकते, अगर आपके पास अपने अकाउंट का बैकअप है तो उसका उपयोग करके आप डिलीट मैसेज को रिकवर करने का प्रयास कर सकते है।

इंस्टाग्राम मैसेज Unsend करने से क्या होता है?

अगर आप इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने के बाद उसे Unsend कर देते है तो इसके बाद सामने वाले व्यक्ति को आपका मैसेज नहीं दिखाई देता, इसका उपयोग करके आप अपने द्वारा भेजे गये मैसेज को सामने वाले व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा सकते है।

Also read – Instagram Ka Username Kaise Change Kare? मात्र 2 मिनट में

इस आर्टिकल में हमने आपको  Instagram Ki Chat Kaise Delete Kare? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इंस्टाग्राम चैट डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

favicon

Admin

में एस. सिंह सोशल मीडिया एक्सपर्ट हूँ और मुझे पिछले 5 वर्षो से मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी से जुडा बहुत ही अच्छा अनुभव है, इस वेबसाइट पर मोबाइल, इन्टरनेट, सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी प्रदान करते है

Leave a Comment