WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें? जानें सबसे आसान तरीका!

By Admin

Updated On:

Follow Us

आज हम आपको इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है, अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करते है लेकिन आपकी रील्स वायरल नहीं हो रही है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है, हालांकि हम आपको जो तरीका बताने वाले है उस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपनी रील्स को वायरल कर पायेंगे।

इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें

अक्सर ज्यादातर क्रिएटर अपने अकाउंट को ग्रोथ करने के लिए अपने अकाउंट पर एक से बढ़कर एक रील्स बनाकर अपलोड करते है लेकिन उनकी रील्स वायरल न होने के कारण उन्हें उतना ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता,अगर आप अपनी रील्स को कम समय में वायरल करना चाहते है तो आपको कुछ ख़ास बाते ध्यान में रखनी होगी जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले है।

Also read – Instagram Par Like Kaise Badhaye? सबसे आसान तरीका

इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें

अगर आप अपनी रील्स को वायरल करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको अपने कंटेंट के ऊपर फोकस करना चाहिए क्युकी आपका कंटेंट जितना बेहतर होगा आपकी रील्स उतनी ही जल्दी वायरल हो सकती है, इसलिए आपको हमेशा बेहतरीन कंटेंट बनाने का प्रयास करना चाहिए इसके साथ ही आप निम्न तरीके अपनाकर अपनी रील को वायरल कर सकते है।

ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर रील्स बनाए

साधारण टॉपिक की तुलना में ट्रेडिंग टॉपिक पर रील्स बनाना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है, अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर रील्स बनाते है तो इससे आपकी रील्स बहुत ही जल्दी वायरल होने लग जाएगी और आपका अकाउंट काफी जल्दी ग्रोथ करने लगेगा, अगर आप यह जानना चाहते है की हाल में कौनसा टॉपिक ट्रेडिंग में चल रहा है तो यह जानने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है।

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसमें आपको Google Trends लिखकर सर्च करना है, अब आपको सबसे ऊपर Google Trends की वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

google Trends

चरण 2. अब आपके सामने Google Trends का डैशबोर्ड खुल जायेगा, इसमें आपको सर्च के ऊपर क्लिक करके अपना पसंदीदा टॉपिक या केटेगरी टाइप कर देनी है इसके बाद आपको Explore के ऊपर क्लिक करना है।

google Trends homepage

चरण 3. अब आपको यहाँ पर ट्रेडिंग टॉपिक की पूरी सूचि दिखाई देगी इसमें से आपको अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी एक टॉपिक को सेलेक्ट कर लेना है।

trading topic

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग टॉपिक को सर्च करके उसके ऊपर रील्स बनाना शुरू कर सकते है, अगर आप नियमित रूप से ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर रील्स बनाते है तो इससे आपकी रील्स बहुत ही कम समय में वायरल हो सकती है।

हाई क्वालिटी रील्स बनाये

अगर आपको अपनी रील्स वायरल करनी है तो आपको हमेशा हाई क्वालिटी वाली रील्स बनाकर अपलोड करनी चाहिए, आपकी रील्स जितनी बेहतर क्वालिटी की होगी उतनी ही जल्दी वो वायरल हो सकती है, अगर आप हाई क्वालिटी की रील्स बनाना चाहते है तो आपको निम्न बाते ध्यान में रखनी चाहिए।

  • लाइटिंग – रील्स बनाते वक्त सबसे पहले तो आपको लाइटिंग का ध्यान देना चाहिए एवं आपको अपने विडियो में परफेक्ट लाइटिंग का उपयोग करना चाहिए।
  • स्टेबलाइजेशन – रील्स शूट करते वक्त आपको स्टेबलाइजेशन का ध्यान रखना आवश्यक है एवं आप चाहो तो बेहतर क्वालिटी के विडियो बनाने के लिए Smartphone Gimbal का उपयोग भी कर सकते हो ताकि रील्स बनाते वक्त आपका फ़ोन स्टेबल रहे।
  • क्वालिटी – आपको अपनी विडियो हमेशा हाई क्वालिटी में रिकॉर्ड करनी चाहिए, अगर आप HD क्वालिटी में रील्स बनाते है तो यूजर आपको रील्स को देखने में रूचि दिखायेंगे।
  • Sound – आपको अपनी रील्स में परफेक्ट म्यूजिक का उपयोग करना चाहिए एवं अपनी रील्स को बेहतर बनाने के लिए आप इसमें साउंड इफेक्ट का भी उपयोग कर सकते है।
  • टेक्स्ट – अगर जरुरत हो तो आप अपनी रील्स में अच्छे अच्छे टेक्स्ट और ग्राफिक भी इस्तमाल कर सकते है इससे आपकी रील्स ज्यादा बेहतर दिखाई देगी।
  • एडिंग – आपको रील्स रिकॉर्ड करने के बाद एडिटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अगर आप अपनी रील्स को अच्छे से एडिट करते है तो यूजर आपकी रील्स देखने में रूचि दिखाएँगे।
  • कलर कॉम्बिनेशन – अगर आप चाहो तो अपनी रील्स को बेहतर बनानें के लिए उसमे ड्रेस, बैकग्राउंड आदि के कलर कॉम्बिनेशन कर सकते है।

रील्स बनाते वक्त आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते है तो आप एक बेहतरीन रील्स को रिकॉर्ड कर सकते है एवं इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

रील्स से वॉटरमार्क हटाये

अक्सर कई लोग प्रीमियम विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का फ्री वर्शन इस्तमाल करके अपनी रील्स को एडिट करते है ऐसे में उनकी रील्स में एक वॉटरमार्क दिखाई देता है, इस तरह के वॉटरमार्क से वैसे तो किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती लेकिन कई यूजर ऐसे विडियो देखने में रूचि नहीं दिखाते जिसमे वॉटरमार्क दिखाई देता है।

ऐसे में आपको अपने विडियो से वॉटरमार्क हटाना बेहद ही आवश्यक है, वॉटरमार्क हटाने के लिए आप विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का प्रीमियम वर्शन इस्तमाल कर सकते है या आप किसी बिना वॉटरमार्क वाले फ्री विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का उपयोग करके अपनी रील्स को एडिट कर सकते है ताकि आपकी रील्स में किसी भी प्रकार का वॉटरमार्क न दिखाई दे।

सही साइज़ की रील्स बनाये

अधिकांश नए क्रिएटर रील्स बनाते वक्त उस रील्स की साइज़ पर ध्यान नहीं देते एवं मनचाही साइज़ में रील्स  बनाकर अपलोड कर देते है, ऐसे में कई यूजर इस प्रकार की रील्स को देखने में रूचि नहीं दिखाते और उस रील्स को स्किप कर देते है इससे आपको रील्स वायरल नहीं हो पाती।

अगर आपको अपनी रील्स वायरल करनी है तो आपको अपनी रील्स में साइज़ का ध्यान दें  बेहद ही आवश्यक है, अगर आप परफेक्ट साइज़ की रील्स बनाना चाहते है तो आपको 1080 x 1920 पिक्सेल की रील्स बनाने चाहिए, अगर आप इस साइज़ की रील्स बनाते है तो यूजर आपकी रील्स को देखने में रूचि दिखायेंगे इससे आपकी रील्स जल्दी वायरल हो सकती है।

रील्स में Subtitle लगाये

अक्सर आपने देखा होगा की कई जानकारी देने वाली रील्स में क्रिएटर बोलता है तो उसमे आटोमेटिक टेक्स्ट टाइप होता है जो की यूजर को काफी ज्यादा आकर्षित करता है, इसको Subtitle या Caption भी कहा जाता है, अगर आप भी एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, कोट्स, स्टोरी आदि से जुडी रील्स बनाते है तो उसमे आप Subtitle जरुर लगाए।

अगर आप अपनी सभी रील्स में परफेक्ट Subtitle लगाते है तो यूजर आपकी रील्स को देखने में रूचि दिखायेगा एवं यूजर आपको रील्स को ज्यादा देर तक देखेगे इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी एवं आपकी रील्स पर ज्यादा व्यू प्राप्त होगे।

रील्स में Hashtag का उपयोग करें

आप अपनी रील्स में सही Hashtag का उपयोग करके अपनी रील्स को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते है इससे आपकी रील्स के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए आपको अपनी सभी रील्स में सही Hashtag का उपयोग करना चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिल सकता है, अगर आप अपनी रील्स के लिए परफेक्ट Hashtag सर्च करना चाहते है तो आप निम्न तरीका अपना सकते है।

चरण 1. सबसे  पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं उसमे आपको Instagram Hashtag Generator लिखकर सर्च करना है, अब आपके सामने कई अलग अलग वेबसाइट दिखाई देगी आपको सबसे पहली वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है।

Instagram Hashtag Generator

चरण 2. अब आपको वेबसाइट का होमपेज दिखाई देगा इसमें आपको कीवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको कौनसे कीवर्ड से जुड़े Hashtag चाहिए वो टाइप करना है इसके बाद आपको Generate hashtags के ऊपर क्लिक करना है।

enter keyword for hashtag

चरण 3. अब आपको कई तरह के अलग अलग Hashtag दिखाई देंगे उसमे से आप जिस Hashtag का उपयोग करना चाहते है आपको वो सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद आपको इसमें कॉपी का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको सभी चुने हुए Hashtag कॉपी कर लेने है।

copy hashtag

अब आपको कॉपी किये गये सभी Hashtag अपनी इंस्टाग्राम रील्स में पेस्ट कर देने है, इस प्रकार से आप ट्रेडिंग Hashtag का उपयोग करके अपनी रील्स को बहुत ही आसानी से वायरल कर सकते है।

Recommend On Facebook को ऑन करें

आपने देखा होगा की कई बार फेसबुक पर भी हमे इंस्टाग्राम के रील्स दिखाई देते है, अगर आप भी अपनी रील्स को फेसबुक पर दिखाना चाहते है तो आपको Recommend On Facebook के विकल्प को ऑन करना होगा, इसके बाद आपकी रील्स फेसबुक पर भी दिखाई देगी एवं इससे आपकी रील्स बहुत ही जल्दी वायरल हो सकती है, अगर आप Recommend On Facebook को ऑन करना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा।

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है इसके बाद आपको इसमें लॉग इन का पेज दिखाई देगा उसमे आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले।

login instagram

चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का होमपेज खुल जायेगा इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

instagram profile

चरण 3. इसके बाद आपको प्रोफाइल पेज दिखाई देगा एवं उपर आपको 3 लाइन का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

profile edit

चरण 4. अब आपके सामने कई तरह के विकल्प आयेंगे, इसमें आपको Setting and activity में Sharing का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

instagram Sharing

चरण 5. जैसे ही आप Sharing पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद सबसे निचे आपको See apps का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

See apps

चरण 6. अब आपको Sharing to other apps में Facebook का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

Sharing to other apps

चरण 7. इसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप जिस अकाउंट को इंस्टाग्राम के साथ लिंक करना चाहते है उस फेसबुक अकाउंट को लॉग इन कर लेना है।

continue as facebook account

चरण 8. इसके बाद आपको To share stories & post add these accounts to the same Account Center का पेज दिखाई देगा इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है।

To share stories

चरण 9. अब आपको Choose where to share to का पेज दिखाई देगा एवं इसमें आपको अपना फेसबुक अकाउंट दिखाई देगा अगर आप इसी फेसबुक अकाउंट पर रील्स शेयर करना चाहते है तो आपको Continue के ऊपर क्लिक कर देना है।

Choose where to share to

चरण 10. इसके बाद आपको Finish adding your account? का पेज दिखाई देगा इसमें आपको निचे Yes, finish adding के ऊपर क्लिक कर देना है।

Finish adding your account

चरण 11. इसके बाद आपको Sharing across profile में अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के प्रोफाइल दिखाई देंगे इसके साथ ही आपको निचे Your Instagram reels का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

Sharing across profile

चरण 12. अब आपको Share your reels to Facebook? का पेज दिखाई देगा इसमें आपको सबसे निचे Allow का विकल्प मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

Share your reels to Facebook

जैसे ही आप Allow के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके द्वारा पब्लिश की जाने वाली रील्स फेसबुक पर भी दिखाई देने लगेगी एवं इससे आपकी रील्स वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

रेगुलर रील्स पब्लिश करें

अपनी रील्स को वायरल करने के लिए आपको नियमित रूप से रील्स बनाकर पब्लिश करनी चाहिए, अगर आप रेगुलर रील्स बनाकर अपलोड करते है तो इससे आपका अकाउंट एक्टिव रहता है और आपके रील्स पर ज्यादा व्यू प्राप्त होते है इसके साथ ही यह तरीका अपनाने पर आपकी रील्स बहुत ही कम समय में वायरल हो सकती है।

कम समय में अपनी रील्स को वायरल करने के लिए आपको दिन में कम से कम 1 रील्स जरुर अपलोड करनी चाहिए, अगर आप चाहो तो ज्यादा रील्स भी अपलोड कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की रील्स अपलोड करते वक्त आपको क्वांटिटी की बजाय क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए।

अपने अकाउंट को Professional account में बदले

अगर आप पर्सनल अकाउंट का इस्तमाल करते है तो आपको अपना अकाउंट Professional account में बदलना चाहिए, क्युकी अगर आप अपने अकाउंट को Professional account में बदलते है तो इसके बाद आपकी पोस्ट और Reels पर ज्यादा व्यू प्राप्त होने लगेगे एवं इससे आपकी Reels जल्दी वायरल हो सकती है, अगर आप अपने अकाउंट को Professional account में बदलना चाहते है तो आप निम्न तरीके अपना सकते है।

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना है
  • अब आपको इसमें निचे प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने प्रोफाइल पेज ओपन होगा उसमे आपको एडिट प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ पर सबसे निचे  Switch to professional account का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Get professional tools का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको  What best describes you? का पेज दिखाई देगा इसमें आप अपने अकाउंट की केटेगरी का चुनाव करे।
  • इसके बाद आपको Are you a creator? का पेज दिखाई देगा इसमें आपको 2 विकल्प मिलेगे (पहला क्रिएटर और दूसरा बिज़नस का) तो इसमें आप अपने हिसाब से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको Review your account info का पेज दिखाई देगा इसमें आपको बिज़नस ईमेल, फ़ोन नंबर और बिज़नस एड्रेस डालने के लिए कहा जायेगा वो दर्ज करें और Next के ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको Set Up Your Professional Account का पेज मिलेगा, इसमें आपको अपना प्रोफेशनल अकाउंट सेटअप कर लेना है।

इस प्रकार से आपको अपना अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में बदल देना है, जब आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलकर कोई भी रील्स अपलोड करते है तो उसमे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा देखने के लिए मिल सकता है।

इंस्टाग्राम पर Reels कितने बजे डालें?

जब आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स सबसे ज्यादा Active होते है उस वक्त आपको अपनी Reels पब्लिश करनी चाहिए एवं आप चाहो तो रात के 9 बजे के बाद भी अपनी रील्स पब्लिश कर सकते है क्युकी इस वक्त काफी ज्यादा यूजर एक्टिव होते है।

रील कितनी देर तक वायरल होती है?

रील कितनी देर तक वायरल होती है इसका कोई निश्चित समय नहीं होता, अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो रील्स अपलोड करने के 1 घंटे के भीतर ही आपको अच्छे परिणाम दिखने शुरू हो जाते है, वही कई बार रील को वायरल होने में महीनो तक का समय लग जाता है।

मुझे एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी चाहिए?

आप एक दिन में जितनी चाहो उतनी रील्स पोस्ट कर सकते हो, लेकिन आदर्श रूप से आपको प्रतिदिन 1 से 2 हाई क्वालिटी की रील्स बनाकर पोस्ट करनी चाहिए इससे आपको काफी अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सकते है।

क्या मुझे दिन में 2 रील पोस्ट करनी चाहिए?

हां आप दिन में 2 रील पोस्ट कर सकते है, अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो आप हर दिन 2 रील बनाकर अपलोड कर सकते है, इससे आपकी रील बहुत ही कम समय में वायरल हो सकती है।

मेरी रीलों को व्यू क्यों नहीं मिल रहे हैं?

अगर आपको रील पर व्यू नहीं आ रहे है तो इसका मुख्य कारण यही है की यूजर आपको रील्स को देखने में रूचि नहीं दिखा रहे है एवं यूजर आपकी रील्स को बिना देखे ही स्किप कर रहे है जिसके कारण आपकी रील्स पर व्यू नहीं आ रहे है।

Also read – Instagram Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे आसान तरीका

इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इंस्टाग्राम रील से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

Leave a Comment