आज हम आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाए इसके बारे में बताने वाले है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाना चाहते  है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको स्टोरी लगाने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका बताने वाले है।

Instagram Par Story Kaise Lagaye

हाल में कई लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते है ऐसे में आपने देखा होगा की कई लोग अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग अलग तरह की स्टोरी लगाते है, अगर आप भी इस प्रकार की स्टोरी अपने अकाउंट पर लगाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको स्टोरी लगाने की पूरी प्रक्रिया पता चल पाए।

Also Read – Instagram Par Reels Kaise Banaye? जानिये रील बनाने का सही तरीका

इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाए

इंस्टाग्राम के ऑफिसियल एप्लीकेशन का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट पर मनचाही स्टोरी लगा सकते है, हम आपको मोबाइल से इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने का तरीका बता रहे है, अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो आप निम्न तरीका अपनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में मनचाही स्टोरी लगा सकते है।

चरण 1. – सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है, इसमें बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है।

login instagram

चरण 2. – अब आपके फोन में इंस्टाग्राम होमपेज खुल जायेगा इसमें आपको साबसे निचे + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

click + icon

चरण 3. – अब आपके फोन में पोस्ट डालने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको Story का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

select story

चरण 4. – अब आपके फोन का कैमरा ओपन हो जायेगा, अगर आप अपनी स्टोरी को रिकॉर्ड करना चाहते है तो कैमरा से रिकॉर्ड कर सकते है एवं अगर आप गैलेरी से स्टोरी लगाना चाहते है तो निचे आपको गैलेरी का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

click gallery icon

चरण 5. – अब आपके फोन की गैलेरी खुल जाएगी इसमें आपको फोन गैलरी के सभी फोटो और विडियो दिखाई देंगे, इसमें से आप जिस फोटो या विडियो को स्टोरी में सेट करना चाहते है आपको उसे सेलेक्ट कर लेना है।

select story in gallery

चरण 6. – इसके बाद सबसे  ऊपर आपको स्टोरी में Text, Tamplate, Music आदि अपलोड करने का विकल्प मिलेगा इसकी मदद से आप अपनी स्टोरी को और ज्यादा बेहतर बना सकते है एवं सबसे निचे आपको Next का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

edit story

चरण 7. –  अब आपको Your story का विकल्प दिखाई देगा आप इसे सेलेक्ट कर दे एवं अगर आप अपनी स्टोरी किसी व्यक्ति को मैसेज में भेजना चाहते है तो आप मैसेज पर क्लिक करके स्टोरी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, अंत में आपको Share के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

publish story

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में मनचाही स्टोरी को सेट कर सकते है, इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेट करने की प्रकिया बहुत ही आसान होती है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में फ़िल्टर कैसे लगाए

अगर आप अपनी स्टोरी को बेहतर बनाना चाहते है तो ऐसे में आप अपनी स्टोरी में मनचाहा फ़िल्टर लगा सकते है एवं इसकी मदद से आप अपनी स्टोरी को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है, अगर आप अपनी स्टोरी में किसी भी प्रकार का फ़िल्टर लगाना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आपको + के आइकॉन पर क्लिक करके स्टोरी को सेलेक्ट कर लेना है, अब आपके फोन का कैमरा खुल जायेगा इसमें निचे आपको गोल आकार के कुछ अलग अलग आइकॉन दिखाई देगे उसके ऊपर क्लिक करके आप अपनी स्टोरी में मनचाहा फ़िल्टर जोड़ सकते है।

add filter

इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक कैसे लगाये

अगर आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी वेबसाइट, YouTube Channel, Video, Social media account आदि की लिंक जोड़ना चाहते है तो आप निम्न तरीका अपनाकर अपनी स्टोरी में मनचाही लिंक जोड़ सकते है।

चरण 1. – सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेलेक्ट करनी होगी, इसके बाद आपको इसमें स्टीकर का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

instagram sticker

चरण 2. – इसके बाद आपके सामने कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे इसमें से आपको Link वाला विकल्प सेलेक्ट कर लेना है।

instagram link

चरण 3. जब आप Link के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको लिंक जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी पसंद की लिंक जोड़कर Done पर क्लिक कर देना है।

add link

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी भी प्रकार की लिंक को जोड़ सकते है एवं इसमें आप अपने चैनल, वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया अकाउंट या किसी प्रोडक्ट आदि की लिंक को जोड़ सकते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में म्यूजिक कैसे लगाए

अगर आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी भी प्रकार का म्यूजिक लगाना चाहते है तो जब आप स्टोरी को अपलोड करते है तो इस वक्त आपको स्टोरी एडिट करने का पेज दिखाई देता है इसमें आपको सबसे ऊपर चौथे नंबर पर म्यूजिक का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपनी स्टोरी के लिए अपनी पसंद का म्यूजिक सेलेक्ट कर सकते है।

instagram add music

इंस्टाग्राम स्टोरी में Hashtag कैसे लगाये

अगर आप अपनी स्टोरी की रिच बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में आप अपनी स्टोरी में अच्छे अच्छे Hashtag का उपयोग कर सकते है, आप अपनी स्टोरी में Hashtag लगाने के लिए निम्न तरीके अपना सकते है।

चरण 1. – सबसे पहले आपको स्टोरी सेलेक्ट करनी है इसके बाद सबसे ऊपर आपको स्टीकर का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

instagram sticker

चरण 2. – अब आपको यहाँ पर Hashtag का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

select Hashtag

चरण 3. – इसके बाद आपको Hashtag डालने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको अपनी स्टोरी के लिए Hashtag टाइप करना है इसके बाद आपको Done के ऊपर क्लिक कर देना है।

select Hashtag

इतनी सेटिंग पूरी करने के बाद आपकी स्टोरी पर आपकी पसंद का Hashtag सेट हो जाता है एवं अगर आप अपनी स्टोरी में Hashtag का उपयोग करते है तो इससे आप अपनी स्टोरी की इंगेजमेंट को बढ़ा सकते है।

सवाल जवाब FAQ

मैं इंस्टाग्राम पर कहानी कैसे डालूं?

इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है इसके बाद आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है, अब आपको यहाँ पर स्टोरी सेलेक्ट करनी है इसके बाद आप अपनी पसंद की स्टोरी सेलेक्ट करके इसमें अपलोड कर सकते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2 फोटो कैसे डालें?

अगर आप एक साथ 2 फोटो स्टोरी में लगाना चाहते है तो स्टोरी अपलोड करते वक्त आपको स्टीकर पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको फोटो वाला स्टीकर सेलेक्ट करना है अब आप जितने फोटो जोड़ना चाहते है उतने फोटो स्टीकर के माध्यम से अपनी स्टोरी में जोड़ सकते है।

इंस्टाग्राम पर स्टोरी कितने घंटे चलती है?

जब आप इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी रखते है तो स्टोरी रखने के बाद 24 घंटे तक वो स्टोरी आपकें इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई देती है।

इंस्टाग्राम पर ग्रीन स्टोरी क्या है?

कई बार आपने देखा होगा की कुछ स्टोरी के चारो तरफ हरे रंग क घेरा दिखाई देता है उसी को ग्रीन स्टोरी कहा जाता है एवं इस प्रकार की स्टोरी में किसी व्यक्ति को करीबी दोस्तों की सूची में जोड़ा जाता है।

Also read – Instagram Par Views Kaise Badhaye? सबसे बेहतरीन तरीका

इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाए इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इंस्टाग्राम स्टोरी लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें