आज हम आपको इंस्टाग्राम किस देश का है और इसके मालिक का नाम क्या है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो अक्सर आपने इसके बारे में सोचा होगा की आखिर इंस्टाग्राम को किस व्यक्ति ने बनाया होगा और इसके मालिक का नाम क्या होगा तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
इंस्टाग्राम आज के समय में दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक माना जाता है, इंस्टाग्राम पर आप रील्स, पोस्ट, स्टोरी आदि बनाकर शेयर कर सकते है और दुसरे लोगो के साथ चैट भी कर सकते है, अगर आप इंस्टाग्राम से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Instagram Reels Kab Upload Kare? जानिए सही तरीका
इंस्टाग्राम किस देश का है
इंस्टाग्राम एक अमेरिकन सोशल मीडिया कंपनी है जिसका मुख्यालय मेनलो पार्क , कैलिफोर्निया में स्थित है एवं आज के समय में यह iOS, Android, Desktop जैसे प्लेटफार्म पर इस्तमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन बन चूका है.
इंस्टाग्राम पर आप खुद की फोटो, रील्स या स्टोरी बना सकते है और उसे अपनी जरुरत के हिसाब से एडिट कर सकते है, इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम पर दुसरे यूजर को फॉलो भी कर सकते है और उनके साथ चैट कर सकते है, इंस्टाग्राम पर आपको वौइस् कॉल और विडियो कॉल करने का फीचर भी दिया जाता है.
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है
इंस्टाग्राम के मालिक का नाम मार्क ज़ुकेरबर्ग है एवं यह एप्लीकेशन मेटा (Meta) के अंतर्गत संचालित है, सन् 2012 में इंस्टाग्राम को मार्क ज़ुकेरबर्ग के द्वारा करीब 1 मिलियन डॉलर में ख़रीदा गया था, इसके बाद से इंस्टाग्राम पर मार्क ज़ुकेरबर्ग का मालिकाना हक़ है.
मार्क ज़ुकेरबर्ग फेसबुक के भी मालिक है, फेसबुक भी दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक माना जाता है, फेसबुक को मार्क ज़ुकेरबर्ग के द्वारा ही शुरू किया गया था जिसे आज दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है एवं हाल में इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग है.
इंस्टाग्राम को किसने बनाया था
इंस्टाग्राम को बनाने का श्रेय केविन सिस्ट्रॉम और उनके सहयोगी माइक क्राइगर को जाता है, इन्होने इंस्टाग्राम को 6 अक्तूबर 2010 में लांच किया था, इंस्टाग्राम के लांच होने के बाद इसे बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने लगा एवं इसकी बढती लोकप्रियता को देखते हुए मार्क ज़ुकेरबर्ग ने इस कंपनी को खरीद लिया था.
केविन सिस्ट्रॉम का जन्म 30 दिसंबर 1983 को हुआ था एवं यह हॉलिस्टन, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले थे, इन्होने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से प्रबंधन विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी, इन्हें फोटोग्राफी का भी बहुत ही ज्यादा शौक था.
स्नातक करने के बाद केविन सिस्ट्रॉम ने 3 साल तक गूगल कंपनी में नौकरी की थी एवं इसके बाद इन्होने गूगल की नौकरी छोड़कर “नेक्स्टस्टॉप” नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी, हालांकि इसके बाद जुलाई 2010 में नेक्स्टस्टॉप कंपनी पर फेसबुक का अधिग्रहण हो गया था.
उस वक्त केविन सिस्ट्रॉम एक एप्लीकेशन के ऊपर भी कार्य कर रहे है जिसका नाम इन्होने बर्बन रखा था, एवं इसके बाद माइक क्राइगर भी इसमें शामिल हो गये, शुरुआत में इस एप्लीकेशन को केवल फोटो शेयरिंग के लिए बनाया गया था एवं इसके बाद इसमें फोटो फ़िल्टर वाला ऑप्शन भी जोड़ा गया, अंत में अक्तूबर 2010 में सिस्ट्रॉम और क्राइगर ने इसका नाम बदलकर “इंस्टाग्राम” रख दिया.
इंस्टाग्राम के लोकप्रिय होने के मुख्य कारण
इंस्टाग्राम के लोकप्रिय होने के कई मुख्य कारण थे जिसकी वजह से लोगो ने इस एप्लीकेशन को काफी ज्यादा पसंद किया, हम आपको इंस्टाग्राम के लोकप्रिय होने की कुछ मुख्य वजह बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- आसान इंटरफेस – इंस्टाग्राम के इंटरफेस को बहुत ही आसान और सरल रखा गया था ताकि कोई भी यूजर बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम का उपयोग कर सके.
- फ़िल्टर – इंस्टाग्राम में फ़िल्टर का ऑप्शन जोड़ना एक बेहतरीन फैसला था, जिसने यूजर को काफी ज्यादा आकर्षित किया एवं इसकी मदद से यूजर अपनी तस्वीर को आकर्षक बना सकते है.
- मोबाइल वर्शन – इंस्टाग्राम को शुरुआत में मोबाइल डिवाइस को ध्यान में रखकर बनाया गया था, जिसके कारण इसको तेजी से लोकप्रियता प्राप्त हुई.
- शेयरिंग – इंस्टाग्राम ने अपने यूजर को एक दुसरे के साथ जुड़ने, बात करने, तस्वीरे और विडियो शेयर करने का मंच प्रदान किया जिसके कारण कई लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करने लगे.
यह कुछ मुख्य कारण थे जिसकी वजह से इंस्टाग्राम को लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा, इंस्टाग्राम को बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होने वाला सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी माना जाता है.
इंस्टाग्राम के फीचर
इंस्टाग्राम अपने यूजर को कई प्रकार के अलग अलग फीचर निशुल्क उपलब्ध करवाता है, हम आपको इस एप्लीकेशन में मिलने वाले कुछ सबसे खास फीचर बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- फोटो शेयरिंग – इंस्टाग्राम पर आप खुद के फोटो अपलोड कर सकते है और फोटो को मनचाहे तरीके से एडिट कर सकते है.
- विडियो शेयरिंग – इंस्टाग्राम आपको विडियो शेयर करने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है, इंस्टाग्राम पर आप शोर्ट विडियो बनाकर शेयर कर सकते है.
- स्टोरी शेयरिंग – इंस्टाग्राम पर आप अपनी प्रोफाइल में अलग अलग प्रकार की स्टोरी लगा सकते है एवं स्टोरी को एडिट कर सकते है.
- फ़िल्टर लगाना – अगर आपको किसी भी फोटो में फ़िल्टर लगाना है तो, इंस्टाग्राम पर आपको कई तरह के फ़िल्टर निशुल्क दिए जाते है.
- चेटिंग – इंस्टाग्राम पर आप दुसरे लोगो के साथ चैट कर सकते है एवं इसमें आपको वौइस् कॉल और विडियो कॉल करने का फीचर भी दिया जाता है.
- लाइव स्ट्रीम – अगर आपको लाइव स्ट्रीम करना पसंद है तो आप इंस्टाग्राम पर लाइव आ सकते है एवं किसी भी प्रकार की लाइव स्ट्रीम कर सकते है.
- ट्रेडिंग साउंड – इंस्टाग्राम अपने यूजर को रील्स या स्टोरी बनाने के लिए कई तरह के म्यूजिक और ट्रेडिंग साउंड भी उपलब्ध करवाता है जिसका आप फ्री में इस्तमाल कर सकते है.
- शोपिंग टैब – इंस्टाग्राम पर आपको शोपिंग टैब का भी फीचर दिया जाता है, इसका इस्तमाल करके आप बहुत ही आसानी से कोई चीज खरीद सकते है.
इस प्रकार से इंस्टाग्राम पर आपको कई तरह के अलग अलग फीचर दिए जाते है, इन सभी फीचर का आप अपनी जरुरत के हिसाब से निशुल्क इस्तमाल कर सकते है.
यह भी पढ़े – Top 100+ Cute & Flirty Instagram Comment on Girl Pic
इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम किस देश का है एवं इंस्टाग्राम का मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.