आज हम आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं इसके बारे में बताने वाले है. अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो अक्सर आपने इंस्टाग्राम पर अलग अलग प्रकार के सैकड़ो अकाउंट देखे होगे एवं ऐसे में कई लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल आता है की आखिर सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किस व्यक्ति के होगे तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.

instagram par sabse jyada followers kiske hai

इंस्टाग्राम दुनिया का बेहद ही लोकप्रिय और बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है एवं आज के समय में आम व्यक्ति आदमी से लेकर कई बाद बड़े सेलिब्रिटी भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते है, इस लेख में हम आपको दुनिया के एवं भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले लोगो के नाम और उनसे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बतायेंगे.

Read also – Instagram Par Ads Kaise Banaye? सबसे आसान तरीका

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

इन्टरनेट की दुनिया में इंस्टाग्राम बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, इंस्टाग्राम अपने यूजर को कई प्रकार की बेहतर सुविधाएँ प्रदान करता है जिसके कारण इसकी लोकप्रियता काफी तेज से बढ़ रही है, सबसे पहले तो हम आपको भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले व्यक्तियों के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (@cristiano)

cristiano

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है, इनके अकाउंट पर लगभग 633M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक फुटबॉलर है एवं यह टेक्सास, अमेरिका में निवास करते है,

2.  लियोनेल मेस्सी (@leomessi)

leomessi

सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में  लियोनेल मेस्सी का नाम दुसरे नंबर पर आता है, उनके अकाउंट पर 503M से भी ज्यादा  इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है एवं यह भी एक फुटबॉलर है, लियोनेल मेस्सी का निवास स्थान रोसारियो, अर्जेंटीना में स्थित है.

3. सेलेना गोमेज़ (@selenagomez)

selenagomez

यह तीसरी सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री है एवं यह पेशे से एक अभिनेत्री और गायिका है, इनके अकाउंट पर 426M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है एवं सेलेना गोमेज़ का निवास स्थान टेक्सास, अमेरिका में स्थित है एवं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत इंस्टाग्राम पोस्ट, संगीत एल्बम, ब्रांड विज्ञापन आदि है.

4. काइली जेनर (@kyliejenner)

kyliejenner

काइली जेनर दुनिया के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है एवं इनकी प्रोफाइल पर कुल 399M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, यह पेशे से एक मॉडल और उद्यमी है एवं यह हिडन हिल्स, कैलिफोर्निया, यू.एस में निवास करती है.

5. ड्वेन “द रॉक” जॉनसन (@therock)

therock

यह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते है एवं इन्हें अपने कई बार WWE Show और हॉलीवुड मूवी में भी देखा होगा, यह पेशे से एक अभिनेता, रेसलर एवं व्यवसायी है एवं इनका निवास स्थान लॉस एंजिल्स, अमेरिका में स्थित है.

6. एरियाना ग्रांडे (@arianagrande)

arianagrande

एरियाना ग्रांडे इंस्टाग्राम पर छठी सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली इंसान है एवं इनके अकाउंट पर कुल 378M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, यह एक गायिका एवं अभिनेत्री है एवं इनका निवास स्थान बोका रैटन, फ्लोरिडा, यू.एस. में स्थित है.

7. किम कार्दशियन वेस्ट (@kimkardashian)

kimkardashian

किम कार्दशियन वेस्ट सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में सांतवे नंबर पर आती है एवं उनके अकाउंट पर कुल 361M से ज्यादा फॉलोअर्स है. यह टीवी शो, विज्ञापन एवं निवेश आदि से जुड़ा कर करती है एवं इनका निवास स्थान कैलाबासस, यू.एस. में स्थित है.

8. बेयोंसे (@beyonce)

beyonce

बेयोंसे का नाम सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में आंठवे नंबर पर आता है एवं इनके अकाउंट पर कुल 318M फॉलोअर्स है, यह संगीत, एल्बम और फैशन आदि से जुड़ा कार्य करती है एवं इनका निवास स्थान कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित है.

9. ख्लोए कार्दशियन (@khloekardashian)

khloekardashian

ख्लोए कार्दशियन नौवे सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले इंसान है एवं इनके अकाउंट पर कुल 308M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, ख्लोए कार्दशियन पेशे से एक अभिनेत्री है एवं विज्ञापन से जुड़ा कार्य करती है, इनका निवास स्थान टार्ज़ाना, यू.एस. में स्थित है.

10. केंडल जेनर (@kendalljenner)

kendalljenner

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में इनका नाम दंसवे नंबर पर आता है एवं इनके अकाउंट पर कुल  292M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, यह सोशल मीडिया, टीवी शो और फिल्मो आदि से जुड़ा कार्य करती है एवं इनका निवास स्थान लॉस एंजिल्स, अमेरिका में स्थित है.

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके है

भारत में भी कई ऐसे यूजर है जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलियन में फॉलोअर्स है, हम आपको भारत के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले व्यक्तियों के नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

1. विराट कोहली (@virat.kohli)

virat kohli

विराट कोहली का नाम भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है एवं इनके अकाउंट पर कुल 270M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, यह पेशे से भारतीय क्रिकेटर है एवं यह भारतीय टीम के कप्तान भी रहा चुके है.

2. प्रियंका चोपड़ा (@priyankachopra)

priyankachopra

भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स  की लिस्ट में इनका नाम दुसरे नंबर पर आता है, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 91.4M फॉलोअर्स है, प्रियंका चौपडा एक अभिनेत्री है एवं यह बॉलीवुड में कार्य करती है, यह एक अभिनेत्री होने के साथ साथ व्यवसायी महिला भी है.

3. नरेन्द्र मोदी (@narendramodi)

narendramodi

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 91.1M फॉलोअर्स है, यह पेशे से एक राजनेता है एवं वर्त्तमान समय में यह भारत के प्रधानमंत्री है.

4. श्रद्धा कपूर (@shraddhakapoor)

shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर भारत की सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली चौथी महिला है एवं इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 90.2M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, यह पेशे से एक अभिनेत्री है जो हिंदी फिल्मो में कार्य करती है.

5. आलिया भट्ट (@aliaabhatt)

aliaabhatt

आलिया भट्ट भारत की पांचवी सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली महिला है एवं इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 84.9M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, यह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है एवं यह हिंदी फिल्मो में कार्य करती है.

6. कैटरीना कैफ (@katrinakaif)

katrinakaif

भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में इनका नाम छठे नंबर पर आता है, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 80M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, कैटरीना कैफ एक अभिनेत्री होने के साथ साथ मॉडलिंग भी करती है.

7. दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

deepikapadukone

दीपिका पादुकोण भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में सांतवे नंबर पर आती है एवं इनकी प्रोफाइल पर कुल 79.5M फॉलोअर्स है, यह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है जो कई हिंदी फिल्मो में कार्य कर चुकी है.

8. नेहा कक्कर (@nehakakkar)

nehakakkar

नेहा कक्कर भारत की आठवी सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स  वाली महिला है एवं इनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुल 78.7M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, नेहा कक्कर एक गायिका है एवं इनके द्वारा कई प्रकार के लोकप्रिय गीत बनाये गये है.

9. उर्वशी रौतेला (@urvashirautela)

urvashirautela

भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की लिस्ट में उर्वशी रौतेला का नाम नौवे स्थान पर आता है एवं इनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुल 73.3M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, यह एक अभिनेत्री है एवं साथ ही यह मॉडलिंग भी करती है.

10. जैकलीन फर्नांडीज (@jacquelienefernandez)

jacquelienefernandez

जैकलीन फर्नांडीज का नाम भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स  की लिस्ट में दंसवे नंबर पर आता है एवं इनकी प्रोफाइल पर कुल 70.1M से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, जैकलीन फर्नांडीज  एक अभिनेत्री है एवं साथ ही यह मॉडलिंग भी करती है.

विराट कोहली के कितने फैन हैं?

विराट कोहली की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुल 270 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है.

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास है एवं इनकी प्रोफाइल पर कुल 633 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है.

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर किसकी है?

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर विराट कोहली के पास है, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट को 270 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

इंस्टाग्राम का किंग कौन है?

इंस्टाग्राम का किंग डैन बिलजेरियन (Dan Bilzerian) को कहा जाता है एवं इन्हें King of Instagram के नाम से भी जाना जाता है.

किसके ज्यादा फैन हैं धोनी या विराट?

इंस्टाग्राम पर धोनी की तुलना में विराट कोहली के पर ज्यादा फैन है, धोनी की प्रोफाइल पर 48.7 मिलियन फैन है जबकि विराट को प्रोफाइल पर 270 मिलियन फैन है.

इंस्टाग्राम का सबसे फेमस कौन है?

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस व्यक्ति की बात करे तो वो पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है.

विशेष सुचना – लोकप्रिय इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स में प्रतिदिन भारी बदलाव होते है ऐसे में आने वाले समय में इनके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा या कम भी हो सकती है, हमने आपको जो संख्या और जानकारी बताई है वो 1/7/2024 की जानकारी है.

Read also – Instagram Par Live Kaise Aaye? सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखInstagram Par Live Kaise Aaye? सबसे आसान तरीका
अगला लेखInstagram Me Reels Option Kaise Laye? सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें